ETV Bharat / state

Corona Update: 66 दिनों में देशभर में सबसे कम 86,498 मामले आए सामने, हिमाचल में एक्टिव केस 7 हजार के नीचे

देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 86,498 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1,82,282 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामले कम आ रहे हैं जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा ज्यादा है. हिमाचल में एक दिन में 596 नए मामले आए हैं.

Corona Case in india
देश में कोरोना.
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 9:29 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 10:06 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. देश में 63 दिन बाद नए मामले एक लाख के नीचे आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 86,498 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़ा 66 दिनों में सबसे कम है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2,123 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से देश में अब तक 3,51,309 लोगों की जान जा चुकी है.

राहत की बात ये है कि देश में नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस लगातार घटते जा रहे हैं. देश में अभी 13,03,702 एक्टिव केस है. सबसे बड़ी बात ये है कि पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 97,907 की गिरावट आई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,82,282 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. जबकि अब तक कुल 2,73,41,462 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार लगातार 26वें दिन 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाली की संख्या अधिक है.

हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में कमी

कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 596 नए मामले सामने आए हैं और 1,155 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़ा कहीं ना कहीं राहत देने वाला है. सोमवार को 18 लोगों की मौत हुई थी. हिमाचल में अब तक 1 लाख 96 हजार 351 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 86 हजार 033 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 6,983 है. सरकार और प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया तो हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

1,155 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

596 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 96 हजार 351 पर जा पहुंचा है. मंगलवार को 1,155 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3,312 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 86 हजार 033 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 7 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 20,57,123 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 20,57,123 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 18,59,962 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 810 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

मंगलवार को किस जिले में कितने मामले और कितने हुए स्वस्थ

जिलानए मामले स्वस्थ
बिलासपुर1891
चंबा53134
हमीरपुर3885
कांगड़ा144276
किन्नौर0629
कुल्लू5162
लाहौल और स्पीति1101
मंडी10591
शिमला60117
सिरमौर16123
सोलन4275
उना5271
कुल5961,155

बता दें कि मंगलवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 144 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कब 6 मामले किन्नौर जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 276 लोग स्वस्थ हुए हैं.

कोविड-19 से संबंधित उपचार और प्रबंधन पर एडवाइजरी जारी

कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके इसके लिए प्रदेश सरकार ने कई मुहिम की शुरुआत की है. हिमाचल सरकार ने कोविड-19 एसोसिएटेड म्यूकोर्मिकोसिस (सीएएम) के उपचार एवं प्रबंधन और इससे संबंधित अन्य विषयों पर एडवाइजरी जारी की है, जिसे प्रदेश के सभी जिलों को भेजा गया है. एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने बताया कि कोविड-19 के लिए गठित राष्ट्रीय कार्य बल (नेशनल टास्क फोर्स) ने कोविड-19 एसोसिएटेड म्यूकोर्मिकोसिस (सीएएम) के उपचार की समीक्षा कर, उपचार के संबंध में विभिन्न उपचार विकल्पों की सिफारिश की हैं.

संयुक्त टास्क फोर्स की सिफारिश

टास्क फोर्स एम्फोटेरिसिन बी के अनुसार, एम्फोटेरिसिन लिपिड काॅम्प्लेक्स, लिपोसोमल और एम्फोटेरिसिन बी डीऑक्सीकोलेट दोनों ही रूपों में सीएएम मामलों के उपचार के लिए समान रूप से प्रभावकारी है. उन्होंने कहा कि एम्फोटेरिसिन बी डीऑक्सीकोलेट किडनी के लिए अधिक विषाक्त है इसलिए इसके प्रयोग के समय किडनी के कार्य की निगरानी और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन की निगरानी की जानी चाहिए. संयुक्त टास्क फोर्स ने सिफारिश की है कि एम्फोटेरिसिन बी उपलब्ध नहीं होने के मामलों में या एम्फोटेरिसिन बी सहन नहीं कर पाने वाले रोगियों में पोसाकोनाजोल इंजेक्शन का उपयोग किया जा सकता है.

प्रदेश में सीएएम के 17 मामले

निपुण जिंदल ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में सीएएम के 17 मामले हैं, जिनमें से कांगड़ा में 7, सोलन में 2, शिमला में 2, मंडी में एक और हमीरपुर में 5 मामले हैं. इनमें से 4 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. उन्होंने कहा कि घर में भी एक स्वच्छ मास्क का उपयोग, स्टेराॅयड के उपयोग की उचित खुराक और अवधि, कोविड-19 के रोगियों में शुगर का पर्याप्त नियंत्रण सीएएम के मामलों को कम कर सकता है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की बहु-विषयक टीम द्वारा इस बीमारी का शीघ्र निदान और उचित प्रबंधन भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को सीएएम के लक्षणों के बारे में पता होना चाहिए और जरूरत पड़ने पर आई स्पेशलिस्ट, कान, नाक, गले के विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जन और दंत चिकित्सकों के साथ कोविड-19 से स्वस्थ होने के उपरांत परामर्श लिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर ने कहा सफल रहा दिल्ली दौरा, प्रदेश की सभी बड़ी परियोजनाओं पर हुई चर्चा

शिमला: कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. देश में 63 दिन बाद नए मामले एक लाख के नीचे आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 86,498 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़ा 66 दिनों में सबसे कम है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2,123 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से देश में अब तक 3,51,309 लोगों की जान जा चुकी है.

राहत की बात ये है कि देश में नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस लगातार घटते जा रहे हैं. देश में अभी 13,03,702 एक्टिव केस है. सबसे बड़ी बात ये है कि पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 97,907 की गिरावट आई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,82,282 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. जबकि अब तक कुल 2,73,41,462 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार लगातार 26वें दिन 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाली की संख्या अधिक है.

हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में कमी

कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 596 नए मामले सामने आए हैं और 1,155 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़ा कहीं ना कहीं राहत देने वाला है. सोमवार को 18 लोगों की मौत हुई थी. हिमाचल में अब तक 1 लाख 96 हजार 351 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 86 हजार 033 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 6,983 है. सरकार और प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया तो हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

1,155 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

596 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 96 हजार 351 पर जा पहुंचा है. मंगलवार को 1,155 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3,312 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 86 हजार 033 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 7 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 20,57,123 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 20,57,123 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 18,59,962 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 810 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

मंगलवार को किस जिले में कितने मामले और कितने हुए स्वस्थ

जिलानए मामले स्वस्थ
बिलासपुर1891
चंबा53134
हमीरपुर3885
कांगड़ा144276
किन्नौर0629
कुल्लू5162
लाहौल और स्पीति1101
मंडी10591
शिमला60117
सिरमौर16123
सोलन4275
उना5271
कुल5961,155

बता दें कि मंगलवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 144 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कब 6 मामले किन्नौर जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 276 लोग स्वस्थ हुए हैं.

कोविड-19 से संबंधित उपचार और प्रबंधन पर एडवाइजरी जारी

कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके इसके लिए प्रदेश सरकार ने कई मुहिम की शुरुआत की है. हिमाचल सरकार ने कोविड-19 एसोसिएटेड म्यूकोर्मिकोसिस (सीएएम) के उपचार एवं प्रबंधन और इससे संबंधित अन्य विषयों पर एडवाइजरी जारी की है, जिसे प्रदेश के सभी जिलों को भेजा गया है. एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने बताया कि कोविड-19 के लिए गठित राष्ट्रीय कार्य बल (नेशनल टास्क फोर्स) ने कोविड-19 एसोसिएटेड म्यूकोर्मिकोसिस (सीएएम) के उपचार की समीक्षा कर, उपचार के संबंध में विभिन्न उपचार विकल्पों की सिफारिश की हैं.

संयुक्त टास्क फोर्स की सिफारिश

टास्क फोर्स एम्फोटेरिसिन बी के अनुसार, एम्फोटेरिसिन लिपिड काॅम्प्लेक्स, लिपोसोमल और एम्फोटेरिसिन बी डीऑक्सीकोलेट दोनों ही रूपों में सीएएम मामलों के उपचार के लिए समान रूप से प्रभावकारी है. उन्होंने कहा कि एम्फोटेरिसिन बी डीऑक्सीकोलेट किडनी के लिए अधिक विषाक्त है इसलिए इसके प्रयोग के समय किडनी के कार्य की निगरानी और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन की निगरानी की जानी चाहिए. संयुक्त टास्क फोर्स ने सिफारिश की है कि एम्फोटेरिसिन बी उपलब्ध नहीं होने के मामलों में या एम्फोटेरिसिन बी सहन नहीं कर पाने वाले रोगियों में पोसाकोनाजोल इंजेक्शन का उपयोग किया जा सकता है.

प्रदेश में सीएएम के 17 मामले

निपुण जिंदल ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में सीएएम के 17 मामले हैं, जिनमें से कांगड़ा में 7, सोलन में 2, शिमला में 2, मंडी में एक और हमीरपुर में 5 मामले हैं. इनमें से 4 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. उन्होंने कहा कि घर में भी एक स्वच्छ मास्क का उपयोग, स्टेराॅयड के उपयोग की उचित खुराक और अवधि, कोविड-19 के रोगियों में शुगर का पर्याप्त नियंत्रण सीएएम के मामलों को कम कर सकता है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की बहु-विषयक टीम द्वारा इस बीमारी का शीघ्र निदान और उचित प्रबंधन भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को सीएएम के लक्षणों के बारे में पता होना चाहिए और जरूरत पड़ने पर आई स्पेशलिस्ट, कान, नाक, गले के विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जन और दंत चिकित्सकों के साथ कोविड-19 से स्वस्थ होने के उपरांत परामर्श लिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर ने कहा सफल रहा दिल्ली दौरा, प्रदेश की सभी बड़ी परियोजनाओं पर हुई चर्चा

Last Updated : Jun 8, 2021, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.