शिमला: मार्च महीने में कोरोना के आंकड़ों में तेजी दर्ज की गई है. जिसके चलते सरकार ने बंदिशें भी बढ़ा दी हैं. बुधवार को प्रदेश में 266 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1654 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 61,301 पर पहुंच गया है.
65 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर
वहीं, बुधवार को 65 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश 1014 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 58,615 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 12,16,320 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 11,54,148 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
ये भी पढ़ें- हमीरपुर में फिर पांव पसार रहा कोरोना! वृंदावन से लौटे 14 श्रद्धालुओं समेत 38 लोग संक्रमित