शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा कुछ हद तक कम हुआ है. हालांकि बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 250 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 3,256 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, शनिवार को प्रदेश में 241 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. साथ ही आईजीएमसी के कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर समेत दो सर्जरी विभाद के पीजी डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 15,695 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 197 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट हैं. आज ही हिमाचल में आठ लोगों की कोरोना से जान भी चली गई. जबकि 12,173 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं, कोरोना से अब तक 205 लोग अपनी जान गवां चुकें हैं.
जिलेवार एक्टिव केस
बिलासपुर में 230, चंबा में 108, हमीरपुर में 185, कांगड़ा में 512, किन्नौर में 31, कुल्लू में 264, लाहौल स्पीति में 71, मंडी में 575, शिमला में 405, सिरमौर में 176, सोलन में 494 और ऊना में 241 कोरोना मामले एक्टिव हैं.
शनिवार को दर्ज किए गए जिलेवार नए केस
बिलासपुर में 13, चंबा में 13, हमीरपुर में 13, कांगड़ा में 41, किन्नौर में 0, कुल्लू में 20, लाहौल स्पीति में 1, मंडी में 50, शिमला में 44, सिरमौर में 11, सोलन में 23 और ऊना में 12 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 3,03,927 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,88,189 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.