शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा एक बार फिर से लगातार बढ़ रहा लगा है. मौजूदा समय में हिमाचल में 8,644 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, रविवार को प्रदेश में अब तक के सबसे ज्यादा रिकार्ड 1026 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 40,003 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को 940 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 625 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 30,693 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.
-
#9PMupdate @jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/CKUkx22cor
— National Health Mission HP (@nhm_hp) November 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#9PMupdate @jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/CKUkx22cor
— National Health Mission HP (@nhm_hp) November 29, 2020#9PMupdate @jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/CKUkx22cor
— National Health Mission HP (@nhm_hp) November 29, 2020
जिलेवार एक्टिव केस
बिलासपुर में 356, चंबा में 259, हमीरपुर में 598, कांगड़ा में 1105, किन्नौर में 180, कुल्लू में 823, लाहौल स्पीति में 348, मंडी में 1514, शिमला में 2205, सिरमौर में 138, सोलन में 851 और ऊना में 267 कोरोना मामले एक्टिव हैं.
रविवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस
बिलासपुर में 45, चंबा में 10, हमीरपुर में 36, कांगड़ा में 79, किन्नौर में 33, कुल्लू में 120, लाहौल स्पीति में 17, मंडी में 161, शिमला में 398, सिरमौर में 5, सोलन में 81 और ऊना में 41 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 5,25,941 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 4,85,245 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.
पढ़ें: संजौली का इंजन घर सील, एक ही बिल्डिंग के 47 लोग कोरोना संक्रमित
पढ़ें: कोरोना को लेकर निजी अस्पतालों को भी तैयार रहने के आदेश: CM