ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों से हल्की राहत, प्रदेश में 5 हजार से कम हुए सक्रिय मामले

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के सोमवार रात 9 बजे के कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना के 294 नए मामले रिपोर्ट किए गये हैं. इसके अलावा आज प्रदेश में 9 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. सोमवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 52,623 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,886 है जबकि कोरोना से अब तक 873 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

corona update himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों से हल्की राहत, सूबे में 5 हजार से कम हुए सक्रिय मामले
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 9:56 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ता आंकड़ों से राहत मिली है. सोमवार को प्रदेश में 294 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,886 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 5 हजार से कम रह गए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 52,623 पर पहुंच गया है. वहीं, सोमवार को 594 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. सोमवार को ही हिमाचल में नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 873 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 46,817 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामले
बिलासपुर22320
चंबा20530
हमीरपुर 21942
कांगड़ा 82640
किन्नौर 8909
कुल्लू 277 06
लाहौल-स्पीति 45 00
मंडी 107542
शिमला 74244
सिरमौर 22934
सोलन 79820
ऊना15807
कुल मामले4886294

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 6,82,152 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 6,28,904 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में गिरा कोरोना का ग्राफ, हिम सुरक्षा अभियान से भी मिली मदद: अमिताभ अवस्थी

शिमला: हिमाचल प्रदेश अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ता आंकड़ों से राहत मिली है. सोमवार को प्रदेश में 294 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,886 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 5 हजार से कम रह गए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 52,623 पर पहुंच गया है. वहीं, सोमवार को 594 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. सोमवार को ही हिमाचल में नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 873 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 46,817 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामले
बिलासपुर22320
चंबा20530
हमीरपुर 21942
कांगड़ा 82640
किन्नौर 8909
कुल्लू 277 06
लाहौल-स्पीति 45 00
मंडी 107542
शिमला 74244
सिरमौर 22934
सोलन 79820
ऊना15807
कुल मामले4886294

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 6,82,152 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 6,28,904 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में गिरा कोरोना का ग्राफ, हिम सुरक्षा अभियान से भी मिली मदद: अमिताभ अवस्थी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.