शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नियंत्रण से बाहर होते जा रहा है. बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 300 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,308 कोरोना केस एक्टिव हैं.
वहीं, शनिवार को प्रदेश में कोरोना 286 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11,908 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 403 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट हैं. आज ही हिमाचल में पांच लोगों की कोरोना से जान भी चली गई. जबकि 7,457 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.
जिलेवार एक्टिव केस
बिलासपुर में 227, चंबा में 80, हमीरपुर में 97, कांगड़ा में 671, किन्नौर में 39, कुल्लू में 110, लाहौल स्पीति में 76, मंडी में 770, शिमला में 456, सिरमौर में 395, सोलन में 939 और ऊना में 448 कोरोना मामले एक्टिव हैं.
शनिवार को दर्ज किए गए जिलेवार नए कोरोना केस
बिलासपुर में 30, चंबा में 14, हमीरपुर में 16, कांगड़ा में 52, किन्नौर में 1, कुल्लू में 10, लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 24, शिमला में 33, सिरमौर में 29, सोलन में 58 और ऊना में 19 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 2,63,580 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,50,628 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 1,044 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है. वहीं, 27 लोगों प्रदेश से बाहर चले गए हैं. जबकि कोरोना से 113 लोग अपनी जान गवां चुकें हैं.
पढ़ें: टैक्सी ड्राइवर हत्या मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही, स्वारघाट थाने के 15 कर्मी लाइन हाजिर