ETV Bharat / state

साल 2020 के आखिरी महीनों में बेलगाम हुआ था कोरोना, दिसंबर में 281 लोगों ने तोड़ा दम

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ाईं. अक्टूबर और नवंबर में प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए. इन महीनों में हालात इतने खराब हो गए थे कि हिमाचल प्रदेश कोरोना राजधानी बनकर उभरी.

corona tracker himachal radesh december
साल 2020 के आखिरी महीनों में बेलगाम हुआ था कोरोना, नए साल बढ़ते मामलों से मिली राहत
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 8:03 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ाईं. सरकार-प्रशासन की ढिलाई और लोगों की लापरवाही से अक्टूबर में 7 हजार 83 मामलों के साथ 131 मौतें और नवंबर महीने में 18 हजार 459 मामलों के साथ 323 मौतें हुईं. अक्टूबर और नवंबर में प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए. इन महीनों में हालात इतने खराब हो गए थे कि हिमाचल प्रदेश कोरोना राजधानी बनकर उभरी.

बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रदेश सरकार ने ढिलाई को कम किया. प्रदेश सरकार कोरोना सख्ती से निपटने की योजना बनाई. दिसंबर महीने के अंत में सरकार लोगों के सहयोग से कोरोना के आंकड़ों पर नियंत्रण पाने में कुछ हद तक सफल हुई. 25 दिसंबर के बाद कोरोना के मामलों में कमी आना शुरू हुई. साल 2021 की शुरुआत में भी आंकड़ों में कमी देखी जा रही है.

हिमाचल प्रदेश में दिसंबर महीने में कोरोना के मामले

तारीखनए मामलेस्वस्थ हुएमौतें
1 दिसंबर 709759 21
2 दिसंबर 633102711
3 दिसंबर 83754418
4 दिसंबर 27447007
5 दिसंबर 90594513
6 दिसंबर 55352011
7 दिसंबर 739110607
8 दिसंबर 50480814
9 दिसंबर 72981912
10 दिसंबर 77337508
11 दिसंबर 65177020
12 दिसंबर 59773710
13 दिसंबर 42474008
14 दिसंबर 38667612
15 दिसंबर 43557611
16 दिसंबर 484104612
17 दिसंबर 46353210
18 दिसंबर 48263809
19 दिसंबर 38539003
20 दिसंबर 319108306
21 दिसंबर 29459409
22 दिसंबर 33242304
23 दिसंबर 43759405
24 दिसंबर 37431705
25 दिसंबर 30462303
26 दिसंबर 22226611
27 दिसंबर 15861006
28 दिसंबर 24239402
29 दिसंबर 21455204
30 दिसंबर 22075506
31 दिसंबर 16334103
कुल मामले14,24219,830281

साल 2021 में हिमाचल प्रदेश में चाहे कोरोना के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जा रही हो लेकिन अभी-भी कोरोना से बचाव के नियमों का पालन जरूरी है क्योंकि कोरोना का खतरा पूरी तरह टला नहीं है.

कोरोना वायरस के संकट के बाद सबसे ज्यादा इंतजार वैक्सीन का हो रहा था. साल 2021 में कोरोना वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' को मंजूरी दे दी है. जल्द ही लोगों को कोरोना वैक्सीन की ड़ोज भी लगा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: काजा में चुनाव से पहले ही 9 पंचायतें में चुन लिए गए प्रतिनिधि, नहीं होगी वोटिंग

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ाईं. सरकार-प्रशासन की ढिलाई और लोगों की लापरवाही से अक्टूबर में 7 हजार 83 मामलों के साथ 131 मौतें और नवंबर महीने में 18 हजार 459 मामलों के साथ 323 मौतें हुईं. अक्टूबर और नवंबर में प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए. इन महीनों में हालात इतने खराब हो गए थे कि हिमाचल प्रदेश कोरोना राजधानी बनकर उभरी.

बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रदेश सरकार ने ढिलाई को कम किया. प्रदेश सरकार कोरोना सख्ती से निपटने की योजना बनाई. दिसंबर महीने के अंत में सरकार लोगों के सहयोग से कोरोना के आंकड़ों पर नियंत्रण पाने में कुछ हद तक सफल हुई. 25 दिसंबर के बाद कोरोना के मामलों में कमी आना शुरू हुई. साल 2021 की शुरुआत में भी आंकड़ों में कमी देखी जा रही है.

हिमाचल प्रदेश में दिसंबर महीने में कोरोना के मामले

तारीखनए मामलेस्वस्थ हुएमौतें
1 दिसंबर 709759 21
2 दिसंबर 633102711
3 दिसंबर 83754418
4 दिसंबर 27447007
5 दिसंबर 90594513
6 दिसंबर 55352011
7 दिसंबर 739110607
8 दिसंबर 50480814
9 दिसंबर 72981912
10 दिसंबर 77337508
11 दिसंबर 65177020
12 दिसंबर 59773710
13 दिसंबर 42474008
14 दिसंबर 38667612
15 दिसंबर 43557611
16 दिसंबर 484104612
17 दिसंबर 46353210
18 दिसंबर 48263809
19 दिसंबर 38539003
20 दिसंबर 319108306
21 दिसंबर 29459409
22 दिसंबर 33242304
23 दिसंबर 43759405
24 दिसंबर 37431705
25 दिसंबर 30462303
26 दिसंबर 22226611
27 दिसंबर 15861006
28 दिसंबर 24239402
29 दिसंबर 21455204
30 दिसंबर 22075506
31 दिसंबर 16334103
कुल मामले14,24219,830281

साल 2021 में हिमाचल प्रदेश में चाहे कोरोना के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जा रही हो लेकिन अभी-भी कोरोना से बचाव के नियमों का पालन जरूरी है क्योंकि कोरोना का खतरा पूरी तरह टला नहीं है.

कोरोना वायरस के संकट के बाद सबसे ज्यादा इंतजार वैक्सीन का हो रहा था. साल 2021 में कोरोना वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' को मंजूरी दे दी है. जल्द ही लोगों को कोरोना वैक्सीन की ड़ोज भी लगा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: काजा में चुनाव से पहले ही 9 पंचायतें में चुन लिए गए प्रतिनिधि, नहीं होगी वोटिंग

Last Updated : Jan 3, 2021, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.