रोहड़ू/शिमला: कोरोना जांच के लिए अब संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए अब शिमला नहीं भेजे जाएंगे. अब सरकारी अस्पताल रोहड़ूं में ही सैंपल जांच के लिए मशीन लगाई गई है. मशीन लगने के बाद अस्पताल में ही मरीजों के सैंपल की जांच हो सकेगी. इस मशीन से सैंपल की रिपोर्ट भी जल्द मिलती है.
सिविल अस्पताल रोहड़ू में लगाई गई ये ट्रूनाट कोविड टैस्टिंग मशीन बेंगलुरु में बनी है. इस मशीन की कीमत 11 लाख रुपये है. आधे घंटे में ही इस मशीन से सैंपल की जांच हो जाती है. पहले रोहड़ू से सैंपल जांच के लिए शिमला भेजने पड़ते थे. जांच रिपोर्ट आने में समय लगता था, लेकिन अब सैंपल जांच के लिए शिमला नहीं भेजने पड़ेंगे.
इस मशीन से दूसरे टेस्ट भी किए जा सकते हैं. ट्रूनाट मशीन एक पोर्टेबल साइज की मशीन है. इसके लिए तीन टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि काम बिना रुके चलता रहे. इसमे बायो सेफ्टी का ध्यान रखा गया है. जांच करते वक्त इसमे पीपीई किट की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. सिविल अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इस कोविड़ केयर सेंटर में 75 बैड करोना पॉजिटव मरीजों के लिए लगाए गए हैं. यहां स्टाफ हर समय उपलब्ध रहकर काम कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक फिलहाल बाहर से आए लोगों की जांच में इस मशीन के लगने से तेजी आएगी, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. डॉक्टरों का कहना है कि बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. मशीन लगने से काफी राहत मिलेगी. पहले सैंपल शिमला भेजने पड़ते थे, अब यही जांच होने से फायदा मिलेगा और मरीज का इलाज जल्द शुरू हो सकेगा.
ये भी पढ़ें : CM ने शिमला ग्रामीण में 44 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं की समर्पित, धामी कॉलेज का भी हुआ उद्घाटन