ETV Bharat / state

थाईलैंड से शिमला लौटे निजी स्कूल के 20 छात्र ,स्वास्थ्य विभाग ने की कोरोना के लक्षणों की जांच

author img

By

Published : Mar 7, 2020, 9:10 AM IST

राजधानी शिमला में निजी स्कूल के 20 स्कूली छात्रों के थाइलैंड से लौटने के बाद जांच की गई, लेकिन किसी में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं.

Students did not get symptoms
स्वास्थ्य विभाग ने की जांच

शिमला: राजधानी शिमला में चीन और अन्य देशों से आ रहे लोगों की जांच की जा रही है. एक निजी स्कूल के 20 स्कूली छात्र छुट्टियों के दिनों में थाईलैंड गए थे, जिनकी वापस लौटने पर एयरपोर्ट में जांच की गई, लेकिन किसी भी छात्र में कोरोना या अन्य दूसरी बीमारी के कोई भी लक्षण नहीं मिले.

वीडियो रिपोर्ट.
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र चौहान ने बताया कि विभाग की रैपिड एक्शन टीम के पास एक एक सूचना आई थी कि एक निजी स्कूल के 20 बच्चे थाईलैंड से छुट्टियां बिताकर शिमला आए हैं. टीम ने तुरंत सम्बंधित स्कूल प्रधानाचार्य और अभिभावकों से सम्पर्क साधा और कोरोना की जांच करने का निर्णय लिया, लेकिन जब टीम इन बच्चों का कोरोनाटाइम किया जाना था तो बच्चों के अभिभावकों ने थाईलैंड वाली बात को सिरे से नकार कर गोवा की यात्रा करने का हवाला दिया.
चौहान ने बताया कि विभाग को सूचना मिली है कि कुछ छात्र कोरिया और कुछ छात्र थाईलैंड से शिमला वापिस लौटे हैं ,लेकिन किसी भी छात्र में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. फिर भी एहतियात के तौर पर अभी छात्रों का ऑब्जर्वेशन पर रखा जाएगा. ताकि कोई भी वायरस की चपेट में न आए. उन्होंने बताया कि विभाग अगले 28 दिनों तक इन सभी बच्चों की निगरानी करेगा.

शिमला: राजधानी शिमला में चीन और अन्य देशों से आ रहे लोगों की जांच की जा रही है. एक निजी स्कूल के 20 स्कूली छात्र छुट्टियों के दिनों में थाईलैंड गए थे, जिनकी वापस लौटने पर एयरपोर्ट में जांच की गई, लेकिन किसी भी छात्र में कोरोना या अन्य दूसरी बीमारी के कोई भी लक्षण नहीं मिले.

वीडियो रिपोर्ट.
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र चौहान ने बताया कि विभाग की रैपिड एक्शन टीम के पास एक एक सूचना आई थी कि एक निजी स्कूल के 20 बच्चे थाईलैंड से छुट्टियां बिताकर शिमला आए हैं. टीम ने तुरंत सम्बंधित स्कूल प्रधानाचार्य और अभिभावकों से सम्पर्क साधा और कोरोना की जांच करने का निर्णय लिया, लेकिन जब टीम इन बच्चों का कोरोनाटाइम किया जाना था तो बच्चों के अभिभावकों ने थाईलैंड वाली बात को सिरे से नकार कर गोवा की यात्रा करने का हवाला दिया.
चौहान ने बताया कि विभाग को सूचना मिली है कि कुछ छात्र कोरिया और कुछ छात्र थाईलैंड से शिमला वापिस लौटे हैं ,लेकिन किसी भी छात्र में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. फिर भी एहतियात के तौर पर अभी छात्रों का ऑब्जर्वेशन पर रखा जाएगा. ताकि कोई भी वायरस की चपेट में न आए. उन्होंने बताया कि विभाग अगले 28 दिनों तक इन सभी बच्चों की निगरानी करेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.