ETV Bharat / state

DC मंडी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, 5 अधिकारियों के भी लिए गए सैंपल

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 11:00 PM IST

मंडी के लिए गुरुवार के दिन राहत भरी खबर सामने आई है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव पाई गई. हालांकि अन्य पांच अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट अभी आना बाकी है. मंडी में गुरुवार को छह नए मामले सामने आए हैं, कुल मामले 59 पहुंच गए हैं. इसके अलावा 32 लोगों ने कोरोना महामारी को मात दे दी है.

DC mandi
DC mandi

मंडी: जिला मंडी के लिए गुरुवार के दिन राहत भरी खबर सामने आई है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव पाई गई है. हालांकि अन्य पांच अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

बता दें कि गुरुवार सुबह ही डीसी मंडी और अन्य पांच अधिकारियों के सैंपल लिए गए थे. बीते कल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उप सचिव कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद मंडी जिला के छह अधिकारियों ने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया था.

गुरुवार सुबह इन छह अधिकारियों के कोरोना सैंपल भरे गए, देर शाम डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डीसी ऑफिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अब राहत की सांस ली है.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी.

इस बैठक में डीसी मंडी ऋगवेद ठाकुर, एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता दारा सिंह देहल, चीफ आर्किटेक नंद लाल चंदेल, अधीक्षण अभियंता विजय चौधरी और लोक निर्माण विभाग जंजैहली के अधिशासी अभियंता ने भाग लिया था. सभी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के उपसचिव के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को गृह संगरोध कर लिया है.

वहीं, जिला में अब एक्टिव मामले 19 हो गए हैं. मंडी में गुरुवार को छह नए मामले सामने आए हैं, कुल मामले 59 पहुंच गए हैं. इसके अलावा 32 लोगों ने कोरोना महामारी को मात दे दी है और तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.

पढ़ें: CM ऑफिस और आवास से लिए गए 56 सैंपल की रिपोर्ट आई निगेटिव, 5 दिन बाद फिर होगा टेस्ट

मंडी: जिला मंडी के लिए गुरुवार के दिन राहत भरी खबर सामने आई है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव पाई गई है. हालांकि अन्य पांच अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

बता दें कि गुरुवार सुबह ही डीसी मंडी और अन्य पांच अधिकारियों के सैंपल लिए गए थे. बीते कल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उप सचिव कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद मंडी जिला के छह अधिकारियों ने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया था.

गुरुवार सुबह इन छह अधिकारियों के कोरोना सैंपल भरे गए, देर शाम डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डीसी ऑफिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अब राहत की सांस ली है.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी.

इस बैठक में डीसी मंडी ऋगवेद ठाकुर, एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता दारा सिंह देहल, चीफ आर्किटेक नंद लाल चंदेल, अधीक्षण अभियंता विजय चौधरी और लोक निर्माण विभाग जंजैहली के अधिशासी अभियंता ने भाग लिया था. सभी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के उपसचिव के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को गृह संगरोध कर लिया है.

वहीं, जिला में अब एक्टिव मामले 19 हो गए हैं. मंडी में गुरुवार को छह नए मामले सामने आए हैं, कुल मामले 59 पहुंच गए हैं. इसके अलावा 32 लोगों ने कोरोना महामारी को मात दे दी है और तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.

पढ़ें: CM ऑफिस और आवास से लिए गए 56 सैंपल की रिपोर्ट आई निगेटिव, 5 दिन बाद फिर होगा टेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.