शिमलाः आईजीएमसी में दाखिल तबलीगी जमात से जुड़े तीन कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों की पहली और दूसरी फॉलोअप रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें रविवार को घर भेज दिया गया.
बता दें कि ये तीनों मरीज निजामुद्दीन की मरकज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर हिमाचल के नालागढ़ लौट आए थे. विगत शनिवार को जांच में इन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था.
जानकारी के अनुसार इनमें से दो जमाती नाबालिग हैं, जिनकी उमर 17-17 वर्ष है. वहीं, तीसरा जमाती 55 साल का है. ये तीनों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मूल निवासी हैं.
आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज ने बताया कि तीनों संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उसके बाद तीनों मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है और 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है.
पढ़ेंः कोरोना वॉरियर्स: 1 महीने से घर नहीं गए चंबा मेडिकल कॉलेज के MD डॉ. संजय कश्यप