किन्नौर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए हिमाचल सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगाया है. सरकार ने कर्फ्यू के बीच दुकानें खोलने के लिए कुछ घंटों की छूट दी है, ताकि लोग राशन-सब्जी खरीद सकें. खरीददारी के दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का आग्रह किया गया है.
किन्नौर में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दुकानें खुली रखने का समय तय किया गया है, लेकिन रिकांगपिओ बाजार में लोग खरीददारी के दौरान दुकानों के अंदर व बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका लगातार बढ़ रही है.
लोगों से नियमों का पालन करने की अपील
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि रिकांगपिओ सहित किन्नौर के सभी बाजारों को प्रशासन ने 3 घंटे तक खोलने का समय निर्धारित किया है. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर खरीददारी करें और कोरोना नियमों को भी ध्यान में रखें, लेकिन कई बार बाजार में लोग खरीददारी के दौरान कोविड नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं. लापरवाही को बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा.
नियमों की अनदेखी पर प्रशासन करेगा सख्ती
डीसी किन्नौर ने कहा कि कोरोना नियमों का पालना करना आम जनता का भी कर्तव्य है. प्रशासन लगातार लोगों को अपील भी कर रहा है, ताकि संक्रमण की दर को कम किया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि रिकांगपिओ बाजार में रोजाना खरीददारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की लोग पालना नहीं करते हैं तो प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ेगी.