कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में टोटल लॉकडाउन है. सीएम भूपेश बघेल ने दो दिन पहले ही बैठक लेकर शादी, समारोहों में सिर्फ 10 लोगों की उपस्थिति के निर्देश दिए हैं लेकिन उन्हीं के पार्टी के विधायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के रिश्तेदारों पर इस महामारी में जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाने और शादी के दौरान पार्टी करने का आरोप लगा है. पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने ये वीडियो शेयर किया है और आरोप लगाया है कि सरकार को लोगों की जान की चिंता नहीं है.
शादी का एक वीडियो और कार्ड का फोटो वायरल हुआ है. वीडियो में आप भीड़ को डीजे की धुन पर थिरकते देख सकते हैं. कार्ड पर मोहन मरकाम का नाम लिखा हुआ है और बगल में चाचा लिखा हुआ है. वीडियो कोंडागांव जिला के माकडी ब्लॉक अंतर्गत आने वाले भिरागांव का है. एक सरकारी कर्मचारी के घर विवाह था और युवक-युवतियां डांस करते नजर आ रहे हैं.
पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने लगाए मरकाम पर आरोप
पूर्व मंत्री और भाजपा नेता लता उसेंडी ने कहा कि वीडियो और कार्ड में साफ दिख रहा है कि मोहन मरकाम के नाम के बगल में चाचा लिखा हुआ है. जितना हर नागरिक का दायित्व बनता है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, उतनी ही जिम्मेदारी विधायक की भी बनती है. लता उसेंडी ने कहा कि विधायक और पीसीसी चीफ ने नियमों का उल्लंघन किया है. कोंडागांव में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. मरकाम लगातार दो दिन कार्यक्रम में शामिल हुए. कई गाड़ियां बारात में गईं. इस तरह की हरकत लोगों की जान से खिलवाड़ है. कांग्रेस सरकार और पीसीसी चीफ को लोगों की जान की चिंता नहीं है. जिले में अव्यवस्था फैली हुई है. उन्होंने कहा कि दूल्हा वन विभाग कोंडागांव का कर्मचारी है. जिसकी शादी की रस्म 4 मई से शुरू होकर 6 मई तक चली है.
मरकाम ने आरोपों से किया इनकार
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक मोहन मरकाम ने आरोपों से इनकार किया है. मरकाम ने कहा कि लता उसेंडी ये वीडियो जारी कर झूठ फैला रही हैं. वे कहते हैं कि गांव में नाते-रिश्तेदार होते हैं. उन्हें रिश्तेदारों की जानकारी चाहिए तो वे वंशावली निकाल लें. जनता ने उन्हें दो बार से बाहर का रास्ता दिखाया है इसलिए वे निम्न स्तर राजनीति कर रही हैं. अगर वे सही में लोगों की मदद करना चाहती हैं और संवेदनशील हैं, तो मेरी सलाह है कि क्षेत्र के लोगों की सेवा करें.
ये भी पढ़ें: चंबा की 3 पंचायतों में नहीं कोई स्वास्थ्य केंद्र, प्रशासन से PHC खोलने की मांग