ETV Bharat / state

शिमला में बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, आईजीएमसी में फुल हुए बेड - Shimla latest news

राजधानी शिमला के 87 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज आईजीएमसी शिमला में दाखिल हैं. कुल 6 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. इन मरीजों के सामने आ जाने से बेड की संख्या कम पड़ गई है. अब फेब्रिकेटिड स्ट्रक्चर को खुलवाकर 10 कोरोना संक्रमित मरीज को रखा गया है.

Corona increasing in Shimla
फोटो
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 7:39 PM IST

शिमलाः प्रदेश की राजधानी शिमला में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार को ही एक दिन में 115 लोगों कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसमें से 87 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा है, जिसमे 6 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. इन मरीजों के सामने आ जाने से बेड की संख्या कम पड़ गई है. अब फेब्रिकेटिड स्ट्रक्चर को खुलवाकर 10 कोरोना संक्रमित मरीज को रखा गया है.

बढ़ते मामलों पर प्रशासन हुआ सख्त

लापरवाही करने वालाें के खिलाफ प्रशासन सख्त हाे गया है. जहां एक ओर अधिकारियाें ने शहर में चैकिंग शुरू कर दी हैं, वहीं दूसरी ओर पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान मशोबरा को 3 माह बाद दाेबारा से कोविड केयर सेंटर बना दिया गया. जनवरी में मामलाें में कमी आने के बाद इसे बंद कर दिया गया था. उपायुक्त ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. सीएमओ काे काेविड केयर सेंटर की नाेडल ऑफिसर तैनात किया गया है.

अस्पतालाें में साेशल डिस्टेसिंग नहीं रखी जा रही है. वहीं अब लाेअर बाजार, सब्जी मंडी समेत शहर में अन्य जगहाें पर भी लाेग बिना मास्क के नजर आते हैं. यहां तक की कई काराेबारी भी बिना मास्क के सामान बेच रहे हैं. ऐसे में अब प्रशासन ने इनके खिलाफ दाेबारा से मुहिम शुरू कर दी है. लापरवाही बरतने वालाें पर प्रशासन शिकंजा कस रहा है. इसमें अब अधिकारियाें का लगातार औचक निरीक्षण के आदेश दिए गए है और लापरवाही करने वालाें के चालान करने के लिए भी कहा गया है.

मशाेबरा में रखे जाएंगे अब काेविड मरीज

कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान मशोबरा को कोविड केयर सेंटर काे दाेबारा से एक्वायर कर लिया है. सबसे पहले जिला शिमला में इसी सेंटर काे काेविड मरीजाें के लिए रखा गया था. बीते वर्ष शिमला में पहला मामला मई माह में आया था. उस समय काेराेना मरीजाें काे हाेम आइसाेलेशन की बजाए यहीं पर रखा जाता था. उसके बाद डीडीयू और आईजीएमसी समेत जिला में कई काेविड केयर सेंटर बनाए गए.

हालांकि बाद में प्रशासन ने काेराेना संक्रमित मरीजाें काे हाेम आइसाेलेशन में रखना शुरू कर दिया था. मगर जनवरी में जब काेराेना रफ्तार घटी ताे इसे बंद कर दिया था, मगर अब दाेबारा से इसे प्रशासन ने काेविड केयर सेंटर बना दिया है.

कुल 87 मरीज आइसोलेशन वार्ड में हैं दाखिल

आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता कि अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. अब कुल 87 मरीज आइसोलेशन वार्ड में दाखिल हैं, जिसमें 6 वेंटिलेटर पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान से सिरमौर पहुंचाई थी चूरापोस्त की बड़ी खेप, अब पुलिस के निशाने पर लोकल नेटवर्क

शिमलाः प्रदेश की राजधानी शिमला में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार को ही एक दिन में 115 लोगों कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसमें से 87 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा है, जिसमे 6 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. इन मरीजों के सामने आ जाने से बेड की संख्या कम पड़ गई है. अब फेब्रिकेटिड स्ट्रक्चर को खुलवाकर 10 कोरोना संक्रमित मरीज को रखा गया है.

बढ़ते मामलों पर प्रशासन हुआ सख्त

लापरवाही करने वालाें के खिलाफ प्रशासन सख्त हाे गया है. जहां एक ओर अधिकारियाें ने शहर में चैकिंग शुरू कर दी हैं, वहीं दूसरी ओर पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान मशोबरा को 3 माह बाद दाेबारा से कोविड केयर सेंटर बना दिया गया. जनवरी में मामलाें में कमी आने के बाद इसे बंद कर दिया गया था. उपायुक्त ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. सीएमओ काे काेविड केयर सेंटर की नाेडल ऑफिसर तैनात किया गया है.

अस्पतालाें में साेशल डिस्टेसिंग नहीं रखी जा रही है. वहीं अब लाेअर बाजार, सब्जी मंडी समेत शहर में अन्य जगहाें पर भी लाेग बिना मास्क के नजर आते हैं. यहां तक की कई काराेबारी भी बिना मास्क के सामान बेच रहे हैं. ऐसे में अब प्रशासन ने इनके खिलाफ दाेबारा से मुहिम शुरू कर दी है. लापरवाही बरतने वालाें पर प्रशासन शिकंजा कस रहा है. इसमें अब अधिकारियाें का लगातार औचक निरीक्षण के आदेश दिए गए है और लापरवाही करने वालाें के चालान करने के लिए भी कहा गया है.

मशाेबरा में रखे जाएंगे अब काेविड मरीज

कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान मशोबरा को कोविड केयर सेंटर काे दाेबारा से एक्वायर कर लिया है. सबसे पहले जिला शिमला में इसी सेंटर काे काेविड मरीजाें के लिए रखा गया था. बीते वर्ष शिमला में पहला मामला मई माह में आया था. उस समय काेराेना मरीजाें काे हाेम आइसाेलेशन की बजाए यहीं पर रखा जाता था. उसके बाद डीडीयू और आईजीएमसी समेत जिला में कई काेविड केयर सेंटर बनाए गए.

हालांकि बाद में प्रशासन ने काेराेना संक्रमित मरीजाें काे हाेम आइसाेलेशन में रखना शुरू कर दिया था. मगर जनवरी में जब काेराेना रफ्तार घटी ताे इसे बंद कर दिया था, मगर अब दाेबारा से इसे प्रशासन ने काेविड केयर सेंटर बना दिया है.

कुल 87 मरीज आइसोलेशन वार्ड में हैं दाखिल

आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता कि अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. अब कुल 87 मरीज आइसोलेशन वार्ड में दाखिल हैं, जिसमें 6 वेंटिलेटर पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान से सिरमौर पहुंचाई थी चूरापोस्त की बड़ी खेप, अब पुलिस के निशाने पर लोकल नेटवर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.