शिमला: मार्च माह में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर भारी वृद्धि देखने को मिल रही है. रविवार को कोरोना के 141 नए मामले रिपोर्ट किए गए. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1256 मामले सक्रिय हैं. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 60,678 पर जा पहुंचा है.
83 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर
वहीं, रविवार को 83 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1 हजार 5 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 58,398 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 12,00,601 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 11,38,056 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बढ़ते मामलों के बीच बंदिशें
कोरोना को लेकर नई एसओपी जारी हो गयी हैं. रविवार को अवकाश के दिन राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में 23 मार्च के बाद मेलों का आयोजन नहीं होगा. अभी जो मेले चल रहे हैं, वे हर हाल में 23 मार्च तक निपटाने होंगे.
25 मार्च के बाद सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, शिक्षण, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक लंगर जिला प्रशासन की पूर्व अनुमति से ही आयोजित किए जा सकेंगे. स्थानीय प्रशासन इस पर कड़ी नजर रखेगा, ताकि नियमों की अवहेलना न हो. इन कार्यक्रमों में कुल क्षमता के 50 फीसदी लोगों को ही आने की अनुमति होगी या ऐसे कार्यक्रमों में 200 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे.
नो मास्क-नो सर्विस
इंडोर कार्यक्रमों में क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही आ सकेंगे. वहीं, नो मास्क-नो सर्विस के आदेश तुरंत प्रभाव से लागू किए गए हैं. मास्क न पहनने वालों पर भी गंभीरता से कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. बस, रेल और टैक्सी में बिना मास्क सफर करने की अनुमति दी जाएगी.
ये भी पढे़ंः 25 मार्च के बाद अनुमति से ही होंगे आयोजन, 23 मार्च तक निपटाने होंगे मेले
ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय की आर्म्सडेल इमारत की बदलेंगी खिड़कियां, खर्च होंगे 1.43 करोड़