ETV Bharat / state

कोरोना काल के बाद अब विकास कार्यों ने पकड़ी रफ्तार : होशियार सिंह

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 11:34 AM IST

प्रदेश में ठप पड़े हुए विकास कार्य अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगे हैं. देहरा से विधायक होशियार सिंह का कहना है कि विकास कार्य शुरू हो रहे हैं. इससे लोगों को भी रोजगार मिल रहा है.

121 with Dehra MLA Hoshiar Singh
देहरा विधायक होशियार सिंह.

शिमला: कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद प्रदेश की अर्थव्यवस्था काफी हद तक प्रभावित हुई है. प्रदेश की सीमाएं बंद थी और सभी तरह के विकास कार्य भी ठप पड़े हुए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे विकास कार्य रफ्तार पकड़ने लगे हैं.

देहरा से विधायक होशियार सिंह का कहना है कि विकास कार्य शुरू हो रहे हैं. इससे लोगों को भी रोजगार मिल रहा है. हालांकि विधायक निधि बंद होने से विकास कार्यों पर प्रभाव पड़ा, लेकिन प्रदेश सरकार ने दो किस्तों में विधायक निधि को बहाल करने की बात कही है और पहली किस्त पंचायत चुनाव से पहले मिल जाएगी, जिससे विकास कार्यों को मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि विधायक निधि के अलावा भी कई ऐसे माध्यम हैं जिनसे विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं. होशियार सिंह ने कहा कि देहरा क्षेत्र में अलग-अलग फंड से विकास कार्य तेज गति से जारी हैं और क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है.

वीडियो.

विधायक ने कहा कि कोरोना काल के दौरान पर्यटन क्षेत्र बिल्कुल बंद रहा. इससे सैकड़ों युवाओं का रोजगार छिन गया, लेकिन अब लोग अपना कारोबार शुरू कर रहे हैं. जो विकास कार्य रुके हुए थे उन्हें भी सरकार की ओर से पैसा जारी होने पर शुरू कर दिया गया है. विधानसभा क्षेत्रों में मनरेगा कार्य शुरू कर दिए गए हैं.

देहरा विधानसभा ने 50 सालों में भारी नुकसान झेला

देहरा विधानसभा क्षेत्र की बात करते हुए विधायक ने कहा कि यहां के लोगों ने पिछले 50 सालों में भारी नुकसान झेला है. पोंग डैम बनने से 25 हजार परिवारों को नुकसान झेलना पड़ा है. अब वर्तमान सरकार इस क्षेत्र को तरजीह दे रही है.

नंद नाला पर पुल बनने से 15 पंचायतों को लाभ

विधायक होशियार सिंह ने कहा कि नंद नाला पर पुल बनने से दोनों तरफ की 15-15 पंचायतों के लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि नाबार्ड के तहत इसके निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. पिछले 50 वर्षों से क्षेत्र के लोगों को पुल नहीं होने से दिक्कत झेलनी पड़ रही थी.

11 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से जल्द ही इस पुल का निर्माण किया जाएगा और क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचेगा. धार और धनगढ़ पंचायतें मुख्य सड़क से जुड़ेंगे. हिमाचल जैसे अग्रणी राज्य में यह कल्पना कर पाना भी मुश्किल है कि कोई ऐसी पंचायती होगी जहां सड़क सुविधा नहीं है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच HRTC को राहत, सरकार ने जारी किए 5 करोड़ रुपये

शिमला: कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद प्रदेश की अर्थव्यवस्था काफी हद तक प्रभावित हुई है. प्रदेश की सीमाएं बंद थी और सभी तरह के विकास कार्य भी ठप पड़े हुए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे विकास कार्य रफ्तार पकड़ने लगे हैं.

देहरा से विधायक होशियार सिंह का कहना है कि विकास कार्य शुरू हो रहे हैं. इससे लोगों को भी रोजगार मिल रहा है. हालांकि विधायक निधि बंद होने से विकास कार्यों पर प्रभाव पड़ा, लेकिन प्रदेश सरकार ने दो किस्तों में विधायक निधि को बहाल करने की बात कही है और पहली किस्त पंचायत चुनाव से पहले मिल जाएगी, जिससे विकास कार्यों को मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि विधायक निधि के अलावा भी कई ऐसे माध्यम हैं जिनसे विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं. होशियार सिंह ने कहा कि देहरा क्षेत्र में अलग-अलग फंड से विकास कार्य तेज गति से जारी हैं और क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है.

वीडियो.

विधायक ने कहा कि कोरोना काल के दौरान पर्यटन क्षेत्र बिल्कुल बंद रहा. इससे सैकड़ों युवाओं का रोजगार छिन गया, लेकिन अब लोग अपना कारोबार शुरू कर रहे हैं. जो विकास कार्य रुके हुए थे उन्हें भी सरकार की ओर से पैसा जारी होने पर शुरू कर दिया गया है. विधानसभा क्षेत्रों में मनरेगा कार्य शुरू कर दिए गए हैं.

देहरा विधानसभा ने 50 सालों में भारी नुकसान झेला

देहरा विधानसभा क्षेत्र की बात करते हुए विधायक ने कहा कि यहां के लोगों ने पिछले 50 सालों में भारी नुकसान झेला है. पोंग डैम बनने से 25 हजार परिवारों को नुकसान झेलना पड़ा है. अब वर्तमान सरकार इस क्षेत्र को तरजीह दे रही है.

नंद नाला पर पुल बनने से 15 पंचायतों को लाभ

विधायक होशियार सिंह ने कहा कि नंद नाला पर पुल बनने से दोनों तरफ की 15-15 पंचायतों के लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि नाबार्ड के तहत इसके निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. पिछले 50 वर्षों से क्षेत्र के लोगों को पुल नहीं होने से दिक्कत झेलनी पड़ रही थी.

11 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से जल्द ही इस पुल का निर्माण किया जाएगा और क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचेगा. धार और धनगढ़ पंचायतें मुख्य सड़क से जुड़ेंगे. हिमाचल जैसे अग्रणी राज्य में यह कल्पना कर पाना भी मुश्किल है कि कोई ऐसी पंचायती होगी जहां सड़क सुविधा नहीं है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच HRTC को राहत, सरकार ने जारी किए 5 करोड़ रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.