ETV Bharat / state

अनुबंधित चिकित्सकों ने वेतन कटौती पर जताया विरोध, सरकार से की फैसला वापस लेने की अपील

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 6:20 PM IST

आईजीएमसी में अनुबंधित चिकित्सकों ने सरकार के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को डॉक्टर्स ने काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, सरकार से अपने फैसले को वापस लेने की मांग की है.

contracted doctors protest over salary deduction in IGMC
वीडियो रिपोर्ट.

शिमला: जिला के आईजीएमसी में अनुबंधित चिकित्सकों की वेतन कटौती के विरोध में मंगलवार को डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया. एचएमओए के आह्वान पर आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी विरोध किया.

आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. घनश्याम वर्मा ने बताया कि एचएमओए ने उन्हें एक पत्र भेजा था, जिसमें वेतन कटौती की मांगों के विरोध में काल बिल्ले लगाकर काम करने के लिए कहा था. जिसके बाद अगले 7 दिनों तक अब सभी रेजीडेंट डॉक्टर काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे, अगर फिर भी सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो हिमाचल मेडिकल एसोसिएशन के निर्णय अनुसार 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू कर दी जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि वेतन कटौती पर मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने यह ऐलान किया है, नौ अगस्त तक अगर डॉक्टर्स की वेतन कटौती की मांग को वापिस नहीं लिया गया तो सुबह दो घंटे अस्पतालों में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. डॉ. पुष्पेंद्र ने कहा कि इस मामले को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष भी रखा जाना है.

ये भी पढ़ें: सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला ने प्रमोट किए यूजी के दूसरे और चौथे सेमेस्टर के छात्र

शिमला: जिला के आईजीएमसी में अनुबंधित चिकित्सकों की वेतन कटौती के विरोध में मंगलवार को डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया. एचएमओए के आह्वान पर आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी विरोध किया.

आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. घनश्याम वर्मा ने बताया कि एचएमओए ने उन्हें एक पत्र भेजा था, जिसमें वेतन कटौती की मांगों के विरोध में काल बिल्ले लगाकर काम करने के लिए कहा था. जिसके बाद अगले 7 दिनों तक अब सभी रेजीडेंट डॉक्टर काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे, अगर फिर भी सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो हिमाचल मेडिकल एसोसिएशन के निर्णय अनुसार 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू कर दी जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि वेतन कटौती पर मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने यह ऐलान किया है, नौ अगस्त तक अगर डॉक्टर्स की वेतन कटौती की मांग को वापिस नहीं लिया गया तो सुबह दो घंटे अस्पतालों में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. डॉ. पुष्पेंद्र ने कहा कि इस मामले को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष भी रखा जाना है.

ये भी पढ़ें: सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला ने प्रमोट किए यूजी के दूसरे और चौथे सेमेस्टर के छात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.