ETV Bharat / state

कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर शुरू करेगी 'मेरा शहर मेरा दायित्व' कार्यक्रम, सुशांत कपरेट को बनाया संयोजक

author img

By

Published : May 20, 2021, 9:32 PM IST

कांग्रेस ने 'मेरा शहर मेरा दायित्व' कार्यक्रम शुरू किया है. इसके लिए कांग्रेस सचिव सुशांत कपरेट को संयोजक नियुक्ति किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत पार्टी पदाधिकारियों सभी विधायकों, पूर्व विधायकों को एक पत्र लिख कर कोरोना महामारी के दौरान कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने व कोरोना से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद करने को कहा गया है.

congress will start mera shehar mera kartavya campaign
फोटो.

शिमला: कोरोना काल मे लोगों की मदद और कोरोना वॉरियर को प्रोत्साहित करने के लिए कांग्रेस ने 'मेरा शहर, मेरा दायित्व' कार्यक्रम शुरू किया है. इसके लिए कांग्रेस सचिव सुशांत कपरेट को संयोजक नियुक्ति किया गया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के सभी कांग्रेस जिलाध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों से अपने अपने जिलों व अपने अपने ब्लॉकों में गांधी हेल्पलाइन के तहत 'मेरा शहर मेरा दायित्व' 'मेरा गांव मेरा दायित्व' कार्यक्रम को जल्द व प्रभावी ढंग से शुरू करने को कहा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों सभी विधायकों, पूर्व विधायकों को एक पत्र लिख कर कोरोना महामारी के दौरान कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने व कोरोना से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद करने को कहा गया है. कोरोना के इस दौर में बिजली,पानी,सफाई कर्मी,पुलिस, होमगार्ड, डाक कर्मी, बैंक कर्मी,आशा वर्कर,प्रेस कर्मी जो भी इस दौर में जनसेवा में लगें है कांग्रेस उन सभी को प्रोत्साहित करते हुए उनका सम्मान करेगी.

कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश के लोगों की कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए एक बड़ा अभियान शुरू कर रही है. प्रदेश में यह अभियान गत दिन संजोली उप नगर में प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने विधिवत तौर पर शुरू कर दिया है. अब यह अभियान प्रदेश के सभी जिलों,ब्लॉक, पंचायतों व गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित परिवारों की सहायता करें स्वयं सहायता समूह: सीएम जयराम ठाकुर

शिमला: कोरोना काल मे लोगों की मदद और कोरोना वॉरियर को प्रोत्साहित करने के लिए कांग्रेस ने 'मेरा शहर, मेरा दायित्व' कार्यक्रम शुरू किया है. इसके लिए कांग्रेस सचिव सुशांत कपरेट को संयोजक नियुक्ति किया गया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के सभी कांग्रेस जिलाध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों से अपने अपने जिलों व अपने अपने ब्लॉकों में गांधी हेल्पलाइन के तहत 'मेरा शहर मेरा दायित्व' 'मेरा गांव मेरा दायित्व' कार्यक्रम को जल्द व प्रभावी ढंग से शुरू करने को कहा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों सभी विधायकों, पूर्व विधायकों को एक पत्र लिख कर कोरोना महामारी के दौरान कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने व कोरोना से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद करने को कहा गया है. कोरोना के इस दौर में बिजली,पानी,सफाई कर्मी,पुलिस, होमगार्ड, डाक कर्मी, बैंक कर्मी,आशा वर्कर,प्रेस कर्मी जो भी इस दौर में जनसेवा में लगें है कांग्रेस उन सभी को प्रोत्साहित करते हुए उनका सम्मान करेगी.

कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश के लोगों की कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए एक बड़ा अभियान शुरू कर रही है. प्रदेश में यह अभियान गत दिन संजोली उप नगर में प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने विधिवत तौर पर शुरू कर दिया है. अब यह अभियान प्रदेश के सभी जिलों,ब्लॉक, पंचायतों व गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित परिवारों की सहायता करें स्वयं सहायता समूह: सीएम जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.