ETV Bharat / state

भाजपा के खिलाफ कांग्रेस निकालेगी जन चेतना यात्रा, राठौर बोले- BJP सरकार की नाकामियों को करेंगे उजागर - etv bharat

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस. बीजेपी के खिलाफ निकालेगी जन चेतना यात्रा.

कुलदीप राठौैर
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 9:28 PM IST

शिमला: कांगड़ा के चंबी में हुए राहुल गांधी की रैली के बाद अब कांग्रेस नए जोश के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. अब कांग्रेस 12 मार्च से जन चेतना यात्रा शुरू करने जा रही है.
जन चेतना यात्रा की शुरुआत सोलन जिले से होगी और इसका समापन 14 मार्च को सोलन के बद्दी नालागढ़ में एक बड़ी जनसभा के साथ किया जाएगा. इस जनसभा में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल और सह प्रभारी गुरकीरत सिंह भी हिस्सा लेंगे.

kuldeep Rathore

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि ऐसी यात्राएं अन्य जिलों में भी होंगी और इसमें पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि रजनी पाटिल जल्द ही हमीपुर संसदीय हलके का दौरा कर यात्रा शुरू करेंगी, जबकि कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री कांगड़ा में यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रदेश की जयराम सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाएगी.

राठौर ने कहा कि कांगड़ा जिले के चंबी में हुई अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा, वहां अब तक हुई किसी भी नेता की रैली के मुकाबले सबसे बड़ी जनसभा रही है. अब मंडी और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली आयोजित की जाएगी.

राठौर ने कहा कि महिला सम्मलेन के बाद अब पार्टी युवा और छात्र संगठन के साथ एक सम्मलेन करने जा रही है. यह सम्मलेन जिला मंडी में होगा. इसके साथ ही जिला सिरमौर में अनुसूचित जाति विभाग का सम्मेलन होगा. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वह जिला किन्नौर को छोड़ अन्य सभी जिलों का दौर कर चुके हैं और उन्होंने पाया है कि लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा जोश है. उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता निष्क्रिय थे, वे भी पाटी की मुख्यधारा से जुड़ कर चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं.

शिमला: कांगड़ा के चंबी में हुए राहुल गांधी की रैली के बाद अब कांग्रेस नए जोश के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. अब कांग्रेस 12 मार्च से जन चेतना यात्रा शुरू करने जा रही है.
जन चेतना यात्रा की शुरुआत सोलन जिले से होगी और इसका समापन 14 मार्च को सोलन के बद्दी नालागढ़ में एक बड़ी जनसभा के साथ किया जाएगा. इस जनसभा में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल और सह प्रभारी गुरकीरत सिंह भी हिस्सा लेंगे.

kuldeep Rathore

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि ऐसी यात्राएं अन्य जिलों में भी होंगी और इसमें पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि रजनी पाटिल जल्द ही हमीपुर संसदीय हलके का दौरा कर यात्रा शुरू करेंगी, जबकि कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री कांगड़ा में यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रदेश की जयराम सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाएगी.

राठौर ने कहा कि कांगड़ा जिले के चंबी में हुई अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा, वहां अब तक हुई किसी भी नेता की रैली के मुकाबले सबसे बड़ी जनसभा रही है. अब मंडी और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली आयोजित की जाएगी.

राठौर ने कहा कि महिला सम्मलेन के बाद अब पार्टी युवा और छात्र संगठन के साथ एक सम्मलेन करने जा रही है. यह सम्मलेन जिला मंडी में होगा. इसके साथ ही जिला सिरमौर में अनुसूचित जाति विभाग का सम्मेलन होगा. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वह जिला किन्नौर को छोड़ अन्य सभी जिलों का दौर कर चुके हैं और उन्होंने पाया है कि लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा जोश है. उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता निष्क्रिय थे, वे भी पाटी की मुख्यधारा से जुड़ कर चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं.

बीजेपी सरकार की  नाकामियों को उजागर करने के लिए कांग्रेस निकालेगी जन चेतना यात्रा , 12 मार्च को सोलन से जन चेतना यात्रा का करेगी शुभारंभ

शिमला ! कांगड़ा के  चंबी से  राहुल गाँधी  की रैली के  बाद अब  कांग्रेस नए जोश के  लोकसभा चुनावों की  तैयारियों में जुट गए है !   अब कांग्रेस 12 मार्च से जनचेतना यात्रा शुरू करने जा रही है। इसकी शुरूआत सोलन जिले से होगी और इसका समापन 14 मार्च को जिले के बद्दी.नालागढ़ में एक बड़ी जनसभा के साथ किया जाएगा। इस जनसभा में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल और सह प्रभारी गुरकीरत सिंह भी हिस्सा लेंगे। प्रदेश कांग्रेस  अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने  कहा कि ऐसी यात्राएं अन्य़ जिलों में भी होगी इसमें पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि रजनी पाटिल का जल्द ही हमीपुर संसदीय हलके का दौरा कर यात्रा शुरू करेंगे और कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री कांगड़ा में यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रदेश की जयराम सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों को  जनता के बीच ले जाएगी !  उन्होंने कहा  कांगड़ा जिले के चंबी में हुई पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा वहां अब तक हुई किसी भी नेता की सबसे बड़ी जनसभा रही है। मंडी और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली आयोजित की जाएगी । 
राठौर ने कहा कि  महिला सम्मलेन  के बाद अब पार्टी युवा और छात्र संगठन का एक सम्मलेन  करने जा रहीं है। यह सम्मलेन  जिला मंडी में होगा। इसके साथ ही जिला सिरमौर में अनुसूचित जाति विभाग का स मेलन होगा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वह जिला किन्नौर को छोड़ अन्य सभी जिलों का दौर कर चुके है और उन्होंने पाया है कि लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा जोश है। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता निष्क्रिय थे, वे भी पाटी की मुख्यधारा  से जुड़ कर चुनावी तैयारियों में जुट गए है। 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.