शिमला: प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बीजेपी को प्राचीन काल के ऋषि चार्वाक की संताने करार दिया और उनके सिद्धातों पर चल कर देश प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबाने के आरोप लगाए हैं.
राठौर ने कहा कि प्राचीन काल में ऋषि चार्वाक ने कहा था जब तक जीओ सुख से जीओ, उधार लो और घी पीयो. इसी रास्ते पर बीजेपी चल रही है और कर्ज पर कर्ज लेकर सरकार चला रहे है.
प्रदेश में बीजेपी सरकार फिजूल खर्ची करने में लगी है और बोर्ड निगमों में अपने चहेतों की ताजपोशी कर रही है. बीजेपी सरकार 35 हजार करोड़ का कर्ज चार सालों में ही ले चुकी है. ऐसे में घाटे में चल रहे बोर्ड निगमों में उपाध्यक्षों की ताजपोशी कर फिजूलखर्ची करना शर्मनाक है.
राठौर ने कहा कि सरकार द्वारा की जा रही फिजूलखर्ची के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी. वहीं, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है.
उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निधन के बाद अर्की विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इस सीट पर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के परिवार की इच्छा पूछी जाएगी. यदि उनके परिवार से कोई चुनाव लड़ने का इच्छुक हैं तो पार्टी हाईकमान को इससे अवगत करवाया जाएगा नहीं तो टिकट किसी और को दिया जाएगा.
राठौर ने कहा कि इसी तरह से मंडी सीट लोकसभा सीट के लिए भी पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का परिवार पहले रहेगा, अगर यहां से उनके परिवार से कोई चुनाव में उतरना चाहता है तो उन्हें ही प्राथमिकता मिलेगी. हालांकि अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान का होगा.
राठौर ने कहा कि प्रदेश में बेधड़क आ रहे पर्यटकों पर लगाम लगाना आवश्यक है. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन प्रदेश में कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में अगर तीसरी लहर आती है तो उसकी शुरुआत हिमाचल से होगी. सरकार को बंदिशें लागू रखनी चाहिए, ताकि तीसरी लहर से बचा जा सके.
वहीं, कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके मंत्रियों द्वारा जुब्बल कोटखाई, फतेहपुर मंडी में की जा रही घोषणाओं को लेकर निशाना साधा और लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाए.
उन्होंने कहा कि उप चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री इन हलकों में जाकर घोषणाएं कर रहे हैं, जबकि 4 सालों तक इन क्षेत्रों की सरकार ने सुध तक नहीं ली और अब लोगों को लुभाने के लिए बिना बजट की घोषणा की जा रही है, लेकिन लोग सरकार के झांसे में आने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- HRTC कर्मचारियों की हड़ताल पर बोले परिवहन मंत्री, कहा: ड्राइवर कंडक्टर नहीं लेंगे तबादलों का फैसला