शिमला: बीजेपी विधायक द्वारा अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है और बीजेपी को अपने विधायकों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ बेटी की सुरक्षा का पाठ पढ़ाने की नसीहत दी है. साथ ही विधायक विशाल नैहरिया को विधायक पद से हटाने की मांग की है.
कांग्रेस प्रवक्ता किरण धांटा का कहना है कि आज की महिला एक जागरूक महिला है उसे अपने मान सम्मान व्यक्तिगत गरिमा और समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व की पहचान है.
'विधायक पति की करतूतों को सामने लाई पत्नी'
कांग्रेस प्रवक्ता किरण धांटा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी ओशीन शर्मा की हिम्मत की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के सामने महिला के सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है और जिस तरह से उन्होंने समाज के सामने दोगले चाहने वाले विधायक पति की करतूतों को सामने लाया है वह वास्तविक तौर पर समाज के प्रति एक प्रशासनिक अधिकारी होने का फर्ज निभाया है.
'दूसरी महिलाएं कैसे इंसाफ की उम्मीद कर सकती हैं'
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने घर में अपनी पत्नी को मारता पीटता हो और मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करता हो उस व्यक्ति से समाज की दूसरी महिलाएं कैसे इंसाफ की उम्मीद कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि आज उनके बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान का निरादर तो उनके विधायक सबसे ज्यादा कर रहे हैं.
बीजेपी वाले पहले अपने विधायकों को पाठ पढ़ाए
किरण धांटा ने कहा कि ऐसी सरकार जो अपने विधायकों को ही इस अभियान का अनुसरण नहीं करवा पा रही है वह दूसरों को इस अभियान की मुहिम से क्या जोड़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले अपने विधायकों को इस अभियान का पाठ पढ़ाए उसके बाद दूसरे लोगों को नसीहत दे. उन्होंने कहा कि इस सारे मामले की निष्पक्षता से जांच की जानी चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी विधायक पद से नहीं हटाती है तो कांग्रेस उनके खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेगी.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में नाबालिग से ट्रक में दुष्कर्म, पीड़िता को पहले से जानता था आरोपी