ETV Bharat / state

शिमला: कांग्रेस सेवा दल ने शुरू किया मास्क-सेनेटाइजर बांटने का अभियान

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 5:26 PM IST

शिमला में हर रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना काल में कांग्रेस शुरू से ही लोगों की मदद कर रही है और मास्क सेनेटाइजर वितरित कर रही हैं. सेवा दल की यंग ब्रिगेड की ओर से दोबारा से मास्क वितरित करने का कार्य शुरू किया है.

कांग्रेस नेता हरीश जनारथा ने बांटे मास्क सैनेटाइजर
कांग्रेस नेता हरीश जनारथा ने बांटे मास्क सैनेटाइजर

शिमला: राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिमला कांग्रेस सेवादल की यंग ब्रिगेड की ओर से शहर में मास्क सेनेटाइजर और पीपीई किट बांटने का अभियान शुरू किया है. संजौली से इस अभियान की शुरुआत की गई, जहां कांग्रेस नेता हरीश जनारथा ने प्रवासी मजूदरों और लोगों को मास्क सेनेटाइजर वितरित किए.

नगर निगम के कर्मचारियों को मास्क के अलावा पीपीई किट भी दी गई. यंग ब्रिगेड शहर के सभी वार्डों में लोगों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित करेंगे. इसके अलावा शहर के शमशान घाट के कर्मियों को पीपीई किट भी दी जाएगी.

वीडियो

कोरोना से एहतियात बरतने की जरूरत

कांग्रेस नेता हरीश जनारथा ने कहा कि शहर में हर रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. कोरोनाकाल मे कांग्रेस शुरू से ही लोगो की मदद कर रही है और मास्क सेनेटाइजर वितरित कर रही हैं. सेवा दल की यंग ब्रिगेड की ओर से दोबारा से मास्क वितरित करने का कार्य शुरू किया है. इसके तहत शहर भर में लोगों को मास्क दिए जा रहे हैं. कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना काफी जरूरी है और लोगों को भी इसका ध्यान रखना चाहिए.

मास्क सैनेटाइजर बांट रही कांग्रेस सेवा दल
कांग्रेस नेता हरीश जनारथा ने बांटे मास्क-सैनेटाइजर.

लोगों को दी जाएगी पीपीई किट

वहीं, सेवा दल यंग ब्रगेड के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि शहर में 20 हजार मास्क सेनेटाइजर बांटने के साथ ही पीपीई किट भी दी जाएगी. शमशान घाट के कर्मियों ओर सफाई कर्मियों को भी किट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि रविवार को शहर के सभी बाजारों को सेनेटाइजर भी किया जाएगा.

सरकार बरत रही सख्ती

बता दें कि शिमला जिला में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं और हर रोज कोरोना से मौतें हो रही हैं. सरकार की ओर से सख्ती बरती जा रही है और मास्क न पहनने वालो के चालान भी किए जा रहे हैं. अब सेवा दल ने जरूरतमंदों को निशुल्क सेनेटाइजर मास्क देने का कार्य शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें- हिम सुरक्षा अभियान में कार्य न करने पर होगी कार्रवाई, डीसी शिमला ने जारी किए आदेश

शिमला: राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिमला कांग्रेस सेवादल की यंग ब्रिगेड की ओर से शहर में मास्क सेनेटाइजर और पीपीई किट बांटने का अभियान शुरू किया है. संजौली से इस अभियान की शुरुआत की गई, जहां कांग्रेस नेता हरीश जनारथा ने प्रवासी मजूदरों और लोगों को मास्क सेनेटाइजर वितरित किए.

नगर निगम के कर्मचारियों को मास्क के अलावा पीपीई किट भी दी गई. यंग ब्रिगेड शहर के सभी वार्डों में लोगों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित करेंगे. इसके अलावा शहर के शमशान घाट के कर्मियों को पीपीई किट भी दी जाएगी.

वीडियो

कोरोना से एहतियात बरतने की जरूरत

कांग्रेस नेता हरीश जनारथा ने कहा कि शहर में हर रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. कोरोनाकाल मे कांग्रेस शुरू से ही लोगो की मदद कर रही है और मास्क सेनेटाइजर वितरित कर रही हैं. सेवा दल की यंग ब्रिगेड की ओर से दोबारा से मास्क वितरित करने का कार्य शुरू किया है. इसके तहत शहर भर में लोगों को मास्क दिए जा रहे हैं. कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना काफी जरूरी है और लोगों को भी इसका ध्यान रखना चाहिए.

मास्क सैनेटाइजर बांट रही कांग्रेस सेवा दल
कांग्रेस नेता हरीश जनारथा ने बांटे मास्क-सैनेटाइजर.

लोगों को दी जाएगी पीपीई किट

वहीं, सेवा दल यंग ब्रगेड के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि शहर में 20 हजार मास्क सेनेटाइजर बांटने के साथ ही पीपीई किट भी दी जाएगी. शमशान घाट के कर्मियों ओर सफाई कर्मियों को भी किट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि रविवार को शहर के सभी बाजारों को सेनेटाइजर भी किया जाएगा.

सरकार बरत रही सख्ती

बता दें कि शिमला जिला में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं और हर रोज कोरोना से मौतें हो रही हैं. सरकार की ओर से सख्ती बरती जा रही है और मास्क न पहनने वालो के चालान भी किए जा रहे हैं. अब सेवा दल ने जरूरतमंदों को निशुल्क सेनेटाइजर मास्क देने का कार्य शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें- हिम सुरक्षा अभियान में कार्य न करने पर होगी कार्रवाई, डीसी शिमला ने जारी किए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.