शिमला: प्रदेश में हो रहे उप चुनावों को लेकर सियासी पारा गरमा गया है. कांग्रेस पार्टी भाजपा पर सत्ता दुरुपयोग के आरोप लगा रही है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकारी कर्मचारियों को डराने का प्रयास कर रही है और विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल और सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह पच्छाद क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रहे हैं.
कांग्रेस सचिव हरि कृष्ण हिमराल का कहना है कि बिंदल और महेंद्र सिंह पच्छाद क्षेत्र में सरकारी तंत्र का सरेआम दुरुपयोग कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि सांसद भी लोगों को पैसे बांट रहे हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कांग्रेस सचिव ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए. चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी शिकायत दी थी, लेकिन आयोग द्वारा नोटिस जारी करने की केवल फॉर्मेलिटी ही की गई.
हरि कृष्ण हिमराल ने पार्टी कार्यालय में चुनाव प्रचार की सूचनाओं की समीक्षा करते हुए लोगों को भरोसा दिलाया है कि उनके साथ किसी भी प्रकार का राजनैतिक उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पच्छाद व धर्मशाला उप चुनाव भारी मतों से जीत हासिल करेगी.