रामपुर: दिव्या कपूर आत्महत्या मामला तूल पकड़ता जा रहा .इसको लेकर लगातार प्रदर्शन किए जा रहे, बुधवार को डीएसपी और एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा दिव्या के परिजन और रिश्तेदार भी शामिल हुए. इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर डीएसपी के ट्रासंफर की मांग की गई. ऐसा नहीं होने पर दोबारा विरोध जताने की बात कही गई.
शिमला में मिला सुसाइड नोट
प्रदर्शनकारियों ने बताया जब तक यहां से डीएसपी को स्थानांतरित नहीं किया जाता,तब तक मामले की जांच निष्पक्ष नहीं हो सकती.उन्होंने आरोप लगाया है कि मृतक दिव्या की तलाशी ठीक ढंग से नहीं की गई, जबकि दिव्या ने जो सुसाइड नोट लिखा वह शिमला में पोस्टमार्टम के दौरान मिला. उनका कहना है कि पुलिस दिव्या कपूर मामले को लेकर जांच सही दिशा में नहीं कर रही. इस मामले को लेकर एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के माध्यम से अभिभावकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. साथ ही इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई.
जांच की दिशा सही नहीं
अभिभावकों ने यह आरोप लगाया कि उन्हें पुलिस प्रशासन से संतुष्टि भरा जवाब नहीं मिल रहा. साथ ही जांच दिशा सही नहीं है. इसी कारण अभिभावकों ने मांग की डीएसपी को जल्द से जल्द स्थानांतरित किया जाए. बता दें कि बीते दिनों शिक्षिका दिव्या कपूर ने अपने घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या की थी. इसको लेकर अभी तक भी पुलिस प्रशासन ने जांच अमल में लाकर कोई कार्रवाई नहीं की.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में मॉनसून की दस्तक, 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट