शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है. इस कड़ी में शिमला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि नगर निगम शिमला में आने पर कांग्रेस शिमला की पूरी तस्वीर बदल देगी. राजीव शुक्ला ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में भाजपा ने कुछ नहीं किया है और अब जगह-जगह पीएम मोदी के होर्डिंग लगाकर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने शिमला शहर की बीते पांच सालों में दुर्दशा की है.
'बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार ने नहीं किया कोई काम': नगर निगम शिमला, राज्य और केंद्र में बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार रही थी, लेकिन तब कुछ नहीं किया. शहर में ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या लगातार बनी हुई है. इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाए और अब चुनाव में वादे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को पहले अपने पांच साल के कार्यकाल का जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीकरण मिशन के तहत शिमला नगर निगम को केंद्र की ओर से पैसा मिला था जिसका इस्तेमाल नहीं किया गया.
'स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में पूर्व सरकार ने किया भ्रष्टाचार': राजीव शुक्ला ने बीजेपी पर शिमला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा है कि सरकार इसकी जांच करने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नगर निगम में आकर शिमला शहर को एक नया स्वरूप देगी. शहर के लोगों को सड़कें, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं देने के साथ ही शिमला को अंतरराष्ट्रीय शहर बनाने पर काम किया जाएगा. राजीव शु्क्ला ने कहा कि शिमला शहर की दशा और तस्वीर बदलने के साथ कांग्रेस इसकी पुरानी गरिमा को वापस लौटाएगी. इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने मेनिफेस्टो भी जारी किया है, जिसमें शहर के लोगों की समस्याओं को हल करने के साथ ही कई वादे किए गए हैं. राजीव शुक्ला ने दावा किया कि शहर में कांग्रेस दो तिहाई बहुमत से अपनी सरकार नगर निगम में बनाएगी.
'पीएम मोदी के नाम पर शिमला MC का चुनाव लड़ रही भाजपा': वहीं, पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा के पास पिछले पांच सालों की उपलब्धि बताने के लिए कुछ नहीं है. इसलिए वह पीएम मोदी के पोस्टरों पर चुनाव लड़ रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला शहर के विकास को लेकर राजीव शुक्ला के साथ उनकी बैठक हुई है, जिसमें विस्तृत चर्चा की गई है. राजीव शुक्ला ने शिमला में बेहतर रोड, साफ पानी, पार्किंगों के बारे में निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी उनकी सरकार के पौने पांच साल है और इस दौरान सरकार शहर के लिए कई कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि जनता उनको शिमला नगर निगम में जरुर मौका देगी.
'एटिक को आवास योग्य बनाने को मंजूरी': उन्होंने कहा कि वह शिमला नगर निगम के खुद पार्षद रहे हैं और यहां के लोगों की समस्याओं से वाकिफ है. इसको देखते हुए सरकार कई कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में भवनों में बने एटिक को आवास योग्य बनाने को मंजूरी दी है. पिछले 40 सालों से लोग एटिक में रह रहे थे, लेकिन यह वैध नहीं थे. सरकार ने इस बारे में फैसला किया है, जिससे हजारों लोगों को राहत मिली है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार का शिमला पर पूरा ध्यान है. शिमला नगर निगम के तहत दो मंत्रियों के क्षेत्र हैं, जिनका शहर के विकास कार्यों पर जोर रहता है. वे शिमला शहर के लिए अधिक धन की वकालत करते हैं, ऐसे में शिमला को आने वाले समय में अधिक धन मिलेगा.
'कांग्रेस सरकार ने रोपवे के लिए फंडिंग जुटाई': इस मौके पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस शिमला शहर में रोपवे बनाने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कह रहे हैं कि रोपवे बीजेपी के संकल्प पत्र में था, जबकि हकीकत यह है कि बीजेपी ने इसके लिए कुछ नहीं किया. रोपवे को लेकर फंडिंग एजेंसी से मौजूदा सरकार ने बात की है, जिसके बाद इसको सिरे चढ़ाने का काम किया जा रहा है.
'2024 तक शिमला बनेगा पूरी तरह इलेक्ट्रिक': डिप्टी सीएम ने कहा कि अगले साल के मध्य तक शिमला को पूरी तरह इलेक्ट्रिक कर दिया जाएगा. मई 2025 तक शहरवासियों को पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी. शिमला की सड़कों को भी बेहतर बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल में सरकार कांग्रेस की है और एमसी भी कांग्रेस का होगा. सरकार के पास फंड है और वह दिल खोलकर शहर को देगी. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, हिमाचल के सह प्रभारी तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू, सुक्खू सरकार के मंत्री और विधायक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
इससे पहले राजीव शुक्ला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से ओक ओवर में मिले. उन्होंने शिमला नगर निगम चुनाव के संबंध में मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की. उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह से नगर निगम चुनाव पर फीडबैक की, उन्होंने इस बारे में पार्टी नेताओं को कई निर्देश भी दिए.
ये भी पढे़ं: MC Election Shimla 2023: CM ने क्यों कहा कि भाजपा कैसे देगी मुफ्त पानी ? कहां पर याद आए कॉलेज के दिन