शिमला: हिमाचल में भले ही कांग्रेस सता में आ गई हो, लेकिन यहां का विकास केंद्र के सहयोग के बिना संभव नहीं है. यही वजह है कि कांग्रेस सरकार भी केंद्र से सहयोग की उम्मीद रख रही है. कांग्रेस महासचिव एवं शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हिमाचल सरकार चाहती है कि केंद्र की मोदी सरकार से उनके बेहतर रिश्ते (Vikramaditya Singh on Central Government) रहें. उन्होंने एनडीए के केंद्रीय नेतृत्व से बड़ा दिल दिखाने का आग्रह किया.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि भले ही पार्टी अलग हैं, लेकिन वीरभद्र मेरे मित्र हैं. ऐसा ही रिश्ता मौजूदा केंद्र और राज्य का होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (Vikramaditya Singh on PM Modi) ने चुनाव के दौरान कहा था कि हिमाचल मेरा दूसरा घर है, तो रिश्ते भी बरकरार रहने चहिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू के सीएम बनने पर पीम मोदी ने खुद बधाई दी थी और इसी तरह सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सकारात्मक पहल कर पीएम मोदी से मिलने का समय ले लिया था, यह अच्छी बात है.
सरकार और जनता में टू-वे कम्युनिकेशन हो: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह हमेशा टू-वे कम्युनिकेशन में विश्वास रखते हैं. वह चाहते हैं कि सरकार और जनता के बीच दो तरफा संवाद होना चाहिए, जिसकी शुरुआत सीएम सुक्खू ने भी कर दी है. इस दिशा में और भी कदम उठाए जाएंगे. विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस को बड़ा मैंनडेट देने के लिए हिमाचल की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण की जनता का आभार जताया कि जनता ने 13 हजार से ज्यादा मतों से निर्वाचित कर उनको विधानसभा भेजा. उन्होंने कहा कि जो भी वादे किए गए हैं, वे पूरे किए जाएंगे. यही नहीं वह जहां जहां प्रचार के लिए गए और इस दौरान लोगों से जो वादे किए गए उनको को भी पूरा किया जाएगा.
पूर्व सरकार ने की थी बागवानों की अनदेखी: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला जिला में 8 में से 7 सीटें कांग्रेस को देकर जनता ने जता दिया है कि बागवानों के साथ पूर्व सरकार ने अनदेखी की थी, उसका परिणाम और नाराजगी से कांग्रेस जीती. उन्होंने शिमला के लोगों का आभार जताया और कहा कि वे मिलकर आगे बढ़ेंगे. कांग्रेस के सभी विधायक मिलकर समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करेंगे. एकजुट होकर वह शिमला की बात रखेंगे.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज प्रदेश की गंभीर वित्तीय स्थिति सबके समक्ष है. पूर्व सरकार ने रिसोर्स मोबिलाइजेशन की ओर ध्यान नहीं दिया. अब कांग्रेस सरकार में रिसोर्सेज को जनरेट कर आय के संसाधन मजबूत किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों से किए सभी वादे पूरे करेगी. सरकार मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को पूरा करेगी. हर महिला को 1500 रुपये, 680 करोड़ का आर्थिक पैकेज युवाओं के लिए देने सहित जनता को दी 10 गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा.
पांच साल एक टीम की तरह मिलकर करेंगे काम: विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA Vikramaditya Singh) ने कहा कि केंद्रीय हाईकमान में सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल का सीएम बनाया है, इसका वह स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि पांच साल सभी मिलकर काम करेंगे. उन्होने कहा कि राहुल गांधी ने भी संगठन और सरकार को तालमेल से कम करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि महायुद्ध तो अभी आना है, जो 2024 के लोकसभा चुनाव हैं. इसे भी जीतना है और इसके लिए हम तैयार है.
जयराम के बयान पर पलटवार: विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर भी पलटवार (Vikramaditya Singh on Jairam thakur) किया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि गारंटी किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, कांग्रेस की है. कैबिनेट के गठन में बिलंब होता है तो सीएम और डिप्टी सीएम खुद फैसला करेंगे और सभी वायदे पूरे करेंगे. राहुल गांधी ने संगठन और सरकार के बीच तालमेल बनाकर काम करने के दिशा-निर्देश दिए हैं.
ये भी पढे़ं: ऊना में डिप्टी CM का ग्रैंड वेलकम: ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे