ETV Bharat / state

आबकारी नीति से सरकार भर रही अपना खजाना, आम लोगों को नहीं दे रही कोई राहतः विक्रमादित्य सिंह - Shimla latest news

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया है कि आबकारी नीति से सरकार अपना खजाना तो भर रही है पर आम लोगों को कोई राहत मिले, उस बारे कुछ नहीं कर रही है. प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के चलते उन छोटे कारोबारियों के जीवन पर व्यापक असर पड़ा है जिनकी आय व रोजी रोटी का यही एकमात्र साधन है. विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर गम्भीर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि सरकार इस चुनौती से निपटने में बुरी तरह असफल साबित हुई है.

congress-mla-vikramaditya-singh-
फोटो
author img

By

Published : May 25, 2021, 10:35 PM IST

शिमलाः कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कोरोना कर्फ्यू के बीच बेरोजगारों, छोटे-मोटे कारोवरियों होटल व्यवसायियों, टैक्सी ऑपरेटरों के हित मे कोई भी निर्णय नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि सरकार अपनी कैबिनेट की बैठक में इन लोगों के हित मे कोई निर्णय लेगी पर ऐसा कुछ नहीं हुआ जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आबकारी नीति से सरकार अपना खजाना तो भर रही है पर आम लोगों को कोई राहत मिले, उस बारे कुछ नहीं कर रही है. प्रदेश में कोरोना कर्फ़्यू के चलते छोटे कारोबारियों के जीवन पर व्यापक असर पड़ा है जिनकी आय व रोजी रोटी का साधन छिन गया है.

सरकार कोरोना से निपटने में बुरी तरह असफल

विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर गम्भीर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि सरकार इस चुनौती से निपटने में बुरी तरह असफल साबित हुई है. कभी हां तो कभी ना के बीच समय रहते सरकार कोई स्पष्ट निर्णय नहीं ले पाई और आज प्रदेश में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों व मृत्यों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ने से प्रदेश की चिंता बढ़ती ही जा रही है. वैक्सीन की भारी कमी और अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने इस चिंता को ओर भी बढ़ा दिया है.

सरकार को प्रदेश में करें वैक्सीन का पर्याप्त भंडार

विक्रमादित्य सिंह ने कोरोना संक्रमण गांव की तरफ बढ़ने पर भी अपनी चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि दूरदराज के क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का कार्य तेज किया जाना चाहिए. उन्होंने 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को जल्द टीकाकरण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि सरकार को प्रदेश में वैक्सीन का पर्याप्त भंडार सुरक्षित करना चाहिए जिससे प्रदेश के बर्फबारी वाले दूरदराज के क्षेत्रों में सभी लोगों का वैक्सीनेशन कार्य पूरा हो सके.

विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अनावश्यक सरकारी खर्चों पर तुरंत रोक लगाने की आग्रह किया और प्रदेश में बढ़ती महंगाई और आम लोगों को राहत देने की भी मांग की है. उन्होंने सरकार से इस समय अपने सभी टैक्स वसूली को स्थागित करने की मांग भी की है.

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष का प्रदेश सरकार पर निशाना, कहा- MLA की गाड़ी पर झंडी की जगह कोरोना पर दें ध्यान

शिमलाः कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कोरोना कर्फ्यू के बीच बेरोजगारों, छोटे-मोटे कारोवरियों होटल व्यवसायियों, टैक्सी ऑपरेटरों के हित मे कोई भी निर्णय नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि सरकार अपनी कैबिनेट की बैठक में इन लोगों के हित मे कोई निर्णय लेगी पर ऐसा कुछ नहीं हुआ जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आबकारी नीति से सरकार अपना खजाना तो भर रही है पर आम लोगों को कोई राहत मिले, उस बारे कुछ नहीं कर रही है. प्रदेश में कोरोना कर्फ़्यू के चलते छोटे कारोबारियों के जीवन पर व्यापक असर पड़ा है जिनकी आय व रोजी रोटी का साधन छिन गया है.

सरकार कोरोना से निपटने में बुरी तरह असफल

विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर गम्भीर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि सरकार इस चुनौती से निपटने में बुरी तरह असफल साबित हुई है. कभी हां तो कभी ना के बीच समय रहते सरकार कोई स्पष्ट निर्णय नहीं ले पाई और आज प्रदेश में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों व मृत्यों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ने से प्रदेश की चिंता बढ़ती ही जा रही है. वैक्सीन की भारी कमी और अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने इस चिंता को ओर भी बढ़ा दिया है.

सरकार को प्रदेश में करें वैक्सीन का पर्याप्त भंडार

विक्रमादित्य सिंह ने कोरोना संक्रमण गांव की तरफ बढ़ने पर भी अपनी चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि दूरदराज के क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का कार्य तेज किया जाना चाहिए. उन्होंने 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को जल्द टीकाकरण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि सरकार को प्रदेश में वैक्सीन का पर्याप्त भंडार सुरक्षित करना चाहिए जिससे प्रदेश के बर्फबारी वाले दूरदराज के क्षेत्रों में सभी लोगों का वैक्सीनेशन कार्य पूरा हो सके.

विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अनावश्यक सरकारी खर्चों पर तुरंत रोक लगाने की आग्रह किया और प्रदेश में बढ़ती महंगाई और आम लोगों को राहत देने की भी मांग की है. उन्होंने सरकार से इस समय अपने सभी टैक्स वसूली को स्थागित करने की मांग भी की है.

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष का प्रदेश सरकार पर निशाना, कहा- MLA की गाड़ी पर झंडी की जगह कोरोना पर दें ध्यान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.