शिमला: हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र (Himachal assembly budget session 2022) बुधवार से शुरू हो रहा है. बजट सत्र के पहले दिन से ही विपक्षी दल कांग्रेस आक्रामक (Congress MLA meeting in shimla) रुप में नजर आएगी. कांग्रेस विधायक दल ने मंगलवार को होटल हॉलिडे होम में बैठक कर रणनीति तैयार की. कांग्रेस विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता विपक्ष के नेता मुकेश अगिनहोत्री ने की. बैठक में सभी कांग्रेस विधायक पहुंचे थे. बैठक में कांग्रेस ने सदन में उठाए जाने वाले हर मुद्दे पर चर्चा की गई.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कांग्रेस विधायकों से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण और जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में रखें और बताएं कि जो वायदे भाजपा ने सत्ता में आने से पहले किए थे, उनको कहां तक पूरा किया गया है और कैसे हिमाचल के लोगों को गुमराह किया जा रहा है. कांग्रेस विधायक दल ने मुद्दों की फेहरिस्त इस बैठक में तैयार की है और उनपर किस तरह की रणनीति रहेगी, इस पर विस्तार से चर्चा की गई.
भाजपा सरकार के चार साल में हुए भ्रष्टाचार, मंडी शराब मामला, हिमाचल में बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को सदन के अंदर उठाया जाएगा. हिमाचल में हुई इन्वेस्टर्स मीट के बाद कितना निवेश आया और कितनों को रोजगार मिला, इसे भी सदन में उठाया जाएगा. साथ ही कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को लेकर भी विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. इसके अलावा कौन विधायक कौन से मुद्दों पर बात करेगा, ये भी बैठक में तय किया गया. कांग्रेस की नजर अभिभाषण पर भी रहेगी, जिसे लेकर पिछले साल खासा हंगामा हुआ था.
ये भी पढ़ें: SIRMAUR: पच्छाद में बिरोजा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान का अनुमान