शिमला: नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस रणनीति बनाने में जुट (Congress meeting regarding Shimla Municipal Corporation elections)गई है. मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त व तजेंद्र पाल बिट्टू ने पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों से बैठक कर नगर निगम चुनावों में पूरी निष्ठा, एकजुटता व पूरे तालमेल के साथ चुनाव मैदान में डटने को कहा. उन्होने कहा कि चार उपचुनावों की तरह शिमला नगर निगम चुनावों में पार्टी को अपनी जीत हासिल करनी है.
संजय दत्त ने कहा कि इसी साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने है. इसलिए इन चुनावों में कांग्रेस की जीत कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने में महतत्वपूर्ण साबित होगी.उन्होने कहा कि नगर निगम चुनावों को लेकर प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने पहले ही पार्टी नेताओं के साथ चर्चा की है.दत्त ने कहा कि प्रदेश में चार उपचुनावों में कांग्रेस की जीत का एक बड़ा संदेश पूरे देश में गया. यह सब सगंठन की मजबूती व एकता से संभव हुआ.
प्रदेश विधानसभा चुनावों में भी यही सिलसिला जारी रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला के चुनावों में पार्टी की जीत सुनश्चित करने के लिए इस परीक्षा में सबको सफल होना है.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी तजेंद्र पाल बिट्टू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण समाज का हर वर्ग परेशान है.जनविरोधी नीतियों को प्रदेश की जनता के सामने लेकर जाना है. बिट्टू ने कहा कि शिमला नगर निगम के चुनाव मुख्य विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के लिए जीत की कड़ी बनेंगे. नगर निगम शिमला में भाजपा शासन का अंत करेंगे.
ये भी पढ़ें : कैग रिपोर्ट: समय पर स्कूली वर्दी मुहैया नहीं करवा पाई सरकार, खरीद प्रक्रिया पर सवाल