शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान चल रहा है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भाजपा को 38 सीटें देने का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह पत्र कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम से जारी किया गया है, जिसमें भाजपा को 38 ,जबकि कांग्रेस को 27 सीटें मिलने की बात कही गई है. (himachal assembly election 2022)
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की: वहीं, कांग्रेस ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की और इस पत्र को फर्जी करार दिया है. साथ ही भाजपा पर दुष्प्रचार करने के आरोप लगाया है. हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल ने चुनाव आयोग को शिकायत सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. (Congress letter viral in social media)
भाजपा की साजिश: वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि अपनी हार देखकर भाजपा पूरी तरह से बौखला गई और अब इस तरह के हथकंडे अपना रही है, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है. कांग्रेस की ओर से ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया ,बल्कि भाजपा इस तरह का दुष्प्रचार कर रही है. (Mukesh Agnihotri on BJP)
पत्र पूरी तरह से फर्जी: मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. कांग्रेस ने जो प्रदेश के लिए 10 गारंटियों दी है उसे पूरा किया जाएगा सत्ता में आते ही ओपीएस को 10 दिन के भीतर बहाल किया जाएगा. कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ओपीएस बहाल किया है. उन्होंने कहा कि राजीव शुक्ला के नाम से जो पत्र जारी किया गया वह भी पूरी तरह से फर्जी है.
ये भी पढ़ें : लोकतंत्र जिंदाबाद : पिता की अर्थी को कंधा देने से पहले परिवार ने किया मतदान