ETV Bharat / state

अपने ही उड़ा रहे कांग्रेस की खिल्ली, सोशल मीडिया पर मजे ले रही BJP - आश्रय शर्मा

हिमाचल में कांग्रेस पार्टी भले ही एकजुटता दिखाने की पूरी कोशिश कर रही हो, लेकिन प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं के बोल पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इतना ही नहीं, बीजेपी के नेता भी इस पर जमकर चुटकी ले रहे हैं.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 9, 2019, 2:55 PM IST

शिमलाः चुनाव के दौरान पार्टी अपने स्टार प्रचारक की सूची जारी करती है. ये स्टार प्रचारक प्रदेश और देश के हर कोने में पार्टी के लिए प्रचार करते हैं. स्टार प्रचारक ऐसे चेहरे होते हैं जिनका अपना प्रभाव होता है. पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू सभी अपनी प्रार्टी के स्टार प्रचारक हैं. स्टार प्राचरक का दायित्व होता है कि वो पार्टी के उम्मीदवार के साथ प्रचार करके मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझा सकें, लेकिन हिमाचल में उल्टी गंगा बह रही है.

हिमाचल में कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह को स्टार प्रचारक बनाया है, लेकिन वीरभद्र सिंह और दूसरे नेताओं के बयानों के चलते पार्टी के उम्मीदवारों के सितारों को ही ग्रहण लग गया है. वीरभद्र समेत कई नेता रैलियों में अपनी ही पार्टी के नेताओं की खिल्ली उड़ा रहे हैं. कांग्रेस नेताओं के मंच से दिए ये भाषण बीजेपी के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार का माध्यम बन गए हैं. या यूं कहें कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक बीजेपी के लिए स्टार प्राचरक बन गए हैं.

कांग्रेस पार्टी में चल रही अंदरूनी जंग किसी से छिप्पी नहीं है. चुनाव से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि चुनाव में पार्टी एकजुट होगी, लेकिन ऐसा अभी तक हुआ नहीं है. वीरभद्र सिंह भूल गए हैं कि वो पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं. वो प्रचार कम और अपनी भड़ास ज्यादा निकालते दिख रहे हैं.

वीरभद्र सिंह ने पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुक्खू का नाम लिए बिना कहा कि जो पीसीसी में गंद था वो अब साफ हो गया है. इसका वीडियो बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी अपलोड किया था.

इसके बाद वीरभद्र सिंह की जुबान फिर बेकाबू हुई और शिमला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल को मंच से ही 'पुराना पापी' कह दिया था.

congress leaders statements
साभार-बीजेपी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल

इसके बाद आश्रय शर्मा और पंडित सुखराम की बारी थी. प्रदेश में पिछले दिनों सियासी फेरबदल हुआ. आश्रय शर्मा और पंडित सुखराम ने एक बार फिर कांग्रेस ज्वाइन कर ली. वीरभद्र और सुखराम का दिल्ली में भरत मिलाप हुआ. सोशल मीडिया पर गले मिलते हुए दोनों की फोटो वायरल हुई. वीरभद्र ने सुखराम को गले तो लगा लिया, लेकिन दिल में जगह नहीं दी.

नाचन में आश्रय शर्मा के प्रचार के दौरान ही सुखराम पर बम फोड़ दिया. हिविंका का गठन करके पंडित सुखराम ने गलत किया था इसके लिए मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगा.

congress leaders statements
साभार-बीजेपी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल

कांग्रेस हिमाचल के स्टार-प्रचारक आनंद शर्मा जी की चुटकी लेते हुए वीरभद्र ने कहा की वो राज्य सभा के रास्ते से आए हैं, कभी पंचायती चुनाव तक नहीं लड़ा। चुनाव लड़ेंगे तो पता लगेगा की जीतेंगे भी की नहीं.

congress leaders statements
साभार-बीजेपी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल

सिर्फ वीरभद्र ही नहीं, कांग्रेस के पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का नाम लेते हुए कहा था कि 'ये आश्रय शर्मा कौन है'. बता दें कि भरमौरी ने भी मंडी संसदीय सीट से टिकट की दावेदारी ठोकी थी, लेकिन टिकट आश्रय शर्मा को मिल गया.

congress leaders statements
साभार-बीजेपी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल

वीरभद्र सिंह पार्टी के दिग्गज नेता हैं. राजनीति के हर दांव पेंच जानते हैं. अपने करियर में कई नेताओं का खेल बिगाड़ भी चुके हैं और बना भी चुके हैं. मंच से अपने ही नेताओं के खिलाफ की जा रही बयानबाजी पर न तो प्रदेश नेतृत्व और न ही राष्ट्रीय नेतृत्व उनके खिलाफ कोई एक्शन ले पा रहा है. चुनाव का मौसम है. मौसम का रुख भांप कर पराये भी अपने हो जाते हैं, लेकिन कांग्रेस के अपने ही पराए हो गए हैं.

शिमलाः चुनाव के दौरान पार्टी अपने स्टार प्रचारक की सूची जारी करती है. ये स्टार प्रचारक प्रदेश और देश के हर कोने में पार्टी के लिए प्रचार करते हैं. स्टार प्रचारक ऐसे चेहरे होते हैं जिनका अपना प्रभाव होता है. पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू सभी अपनी प्रार्टी के स्टार प्रचारक हैं. स्टार प्राचरक का दायित्व होता है कि वो पार्टी के उम्मीदवार के साथ प्रचार करके मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझा सकें, लेकिन हिमाचल में उल्टी गंगा बह रही है.

हिमाचल में कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह को स्टार प्रचारक बनाया है, लेकिन वीरभद्र सिंह और दूसरे नेताओं के बयानों के चलते पार्टी के उम्मीदवारों के सितारों को ही ग्रहण लग गया है. वीरभद्र समेत कई नेता रैलियों में अपनी ही पार्टी के नेताओं की खिल्ली उड़ा रहे हैं. कांग्रेस नेताओं के मंच से दिए ये भाषण बीजेपी के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार का माध्यम बन गए हैं. या यूं कहें कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक बीजेपी के लिए स्टार प्राचरक बन गए हैं.

कांग्रेस पार्टी में चल रही अंदरूनी जंग किसी से छिप्पी नहीं है. चुनाव से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि चुनाव में पार्टी एकजुट होगी, लेकिन ऐसा अभी तक हुआ नहीं है. वीरभद्र सिंह भूल गए हैं कि वो पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं. वो प्रचार कम और अपनी भड़ास ज्यादा निकालते दिख रहे हैं.

वीरभद्र सिंह ने पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुक्खू का नाम लिए बिना कहा कि जो पीसीसी में गंद था वो अब साफ हो गया है. इसका वीडियो बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी अपलोड किया था.

इसके बाद वीरभद्र सिंह की जुबान फिर बेकाबू हुई और शिमला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल को मंच से ही 'पुराना पापी' कह दिया था.

congress leaders statements
साभार-बीजेपी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल

इसके बाद आश्रय शर्मा और पंडित सुखराम की बारी थी. प्रदेश में पिछले दिनों सियासी फेरबदल हुआ. आश्रय शर्मा और पंडित सुखराम ने एक बार फिर कांग्रेस ज्वाइन कर ली. वीरभद्र और सुखराम का दिल्ली में भरत मिलाप हुआ. सोशल मीडिया पर गले मिलते हुए दोनों की फोटो वायरल हुई. वीरभद्र ने सुखराम को गले तो लगा लिया, लेकिन दिल में जगह नहीं दी.

नाचन में आश्रय शर्मा के प्रचार के दौरान ही सुखराम पर बम फोड़ दिया. हिविंका का गठन करके पंडित सुखराम ने गलत किया था इसके लिए मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगा.

congress leaders statements
साभार-बीजेपी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल

कांग्रेस हिमाचल के स्टार-प्रचारक आनंद शर्मा जी की चुटकी लेते हुए वीरभद्र ने कहा की वो राज्य सभा के रास्ते से आए हैं, कभी पंचायती चुनाव तक नहीं लड़ा। चुनाव लड़ेंगे तो पता लगेगा की जीतेंगे भी की नहीं.

congress leaders statements
साभार-बीजेपी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल

सिर्फ वीरभद्र ही नहीं, कांग्रेस के पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का नाम लेते हुए कहा था कि 'ये आश्रय शर्मा कौन है'. बता दें कि भरमौरी ने भी मंडी संसदीय सीट से टिकट की दावेदारी ठोकी थी, लेकिन टिकट आश्रय शर्मा को मिल गया.

congress leaders statements
साभार-बीजेपी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल

वीरभद्र सिंह पार्टी के दिग्गज नेता हैं. राजनीति के हर दांव पेंच जानते हैं. अपने करियर में कई नेताओं का खेल बिगाड़ भी चुके हैं और बना भी चुके हैं. मंच से अपने ही नेताओं के खिलाफ की जा रही बयानबाजी पर न तो प्रदेश नेतृत्व और न ही राष्ट्रीय नेतृत्व उनके खिलाफ कोई एक्शन ले पा रहा है. चुनाव का मौसम है. मौसम का रुख भांप कर पराये भी अपने हो जाते हैं, लेकिन कांग्रेस के अपने ही पराए हो गए हैं.

Intro:Body:

FDDF


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.