शिमला: जिला शिमला में बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने खुले मंच से गुटबाजी और पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को फटकार लगाई थी, जिसका असर शुक्रवार को पार्टी में नजर आया. विरोध रैली से किनारा करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू भी कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित की गई बैठक में पहुंचे.
राजीव भवन में किसान सभा की बैठक में शिरकत करने के बाद काग्रेंस नेता सुक्खू, कुलदीप राठौर ओर नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री एनएसयूआई के कार्यक्रम में एक ही मंच पर नजर आए. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करने के बाद कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी नेताओं ने एनएसयूआई को पार्टी की तरफ से पूरा समर्थन देने का ऐलान करने के साथ और युवाओं को एनएसयूआई के साथ जोड़ने का आह्वान किया.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने एनएसयूआई नवनियुक्त अध्यक्ष छत्तर सिंह को संगठन की मजबूती के लिए छात्रों को संगठन से जोड़ने के निर्देश दिए. राठौर ने कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस का अग्रणी संगठन है और एनएसयूआई को पार्टी का पूरा सहयोग मिलेगा.
बता दें कि कांग्रेस ने मंहगाई ओर बेरोजगारी को लेकर सभी जिलों में विरोध रैली का आयोजन किया. इस विरोध रैली से कई नेताओं ने दूरी बना कर रखी थी. इस विरोध रैली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू भी शामिल नही हुए. सुक्खू अपने गृह जिला हमीरपुर की रैली में भी नही पहुचें, जबकि सुक्खू नादौन से विधायक भी है.
वहीं, शिमला में रजनी पाटिल ने पार्टी में गुटबाजी को लेकर नेताओं को जमकर फटकार लगाई थी और ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर करने की चेतावनी दी थी. वहीं, शुक्रवार को सुक्खू पार्टी कार्यालय पहुचें और कार्यक्रम में शिरकत की.