शिमला: कोरोना काल में शिमला के महशूर इंडियन कॉफी हाउस आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. आलम ये कि काम करने वाले कर्मियों को पिछले एक साल से वेतन नहीं मिल पाया है. जिससे इन कर्मियों को परिवार के पालन पोषण का संकट खड़ा हो गया है.
ऐसे में इन कर्मियों की मदद के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप महापौर हरीश जनारथा आगे आए है और इन कर्मियों को राशन सहित अन्य जरूरी सामान मुहैया करवा रहे हैं. रविवार को हरीश जनारथा अपनी टीम के साथ फागली में रहे कॉफी हाउस के कर्मियों के घर पहुंचे और उन्हें राशन देने के साथ ही हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.
मशहूर कॉफी हाउस भी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है
हरीश जनारथा ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के चलते काम काज ठप हो गया है ऐसे में लोगों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है. शिमला के मशहूर कॉफी हाउस भी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और कर्मचारियों को एक साल से वेतन तक नहीं मिल पाया है.
हरीश जनारथा ने कर्मियों को राशन वितरित किया
ऐसे में इन लोगों को परिवार को पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है. इसको देखते हुए आज यहां इन कर्मियों को राशन वितरित किया गया. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रतेयक वॉर्ड में सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है.
वहीं, यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि कोरोना काल मे कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता लोगों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और जहां से भी फोन आता है वहां सैनिटाइजेशन की जाती है साथ ही जरूरतमंदों को यदि राशन की आवश्यकता हो तो उनके घर द्वार पर राशन पहुंचाया जाता है.
ये भी पढ़ें- PM केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना राष्ट्र के प्रति कल्याणकारी निर्णय: धूमल