ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए आगे आए कांग्रेस नेता हरीश जनारथा, तैयार किए 50 वालंटियर - himachal pradesh news

कांग्रेस नेता हरीश जनारथा भी होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं और 18 वार्डों में वालंटियर की टीम तैयार की है, जोकि ओम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दवाई व जरूरी सामान मुहैया करवाएंगी. शहर में करीब 50 वालंटियर की टीम तैयार की गई है जिनके नंबर भी जारी किए गए हैं.

Congress leader Harish Janartha, कांग्रेस नेता हरीश जनारथा
कांग्रेस नेता हरीश जनारथा
author img

By

Published : May 17, 2021, 6:42 PM IST

शिमला: प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह राजधानी शिमला में भी कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं. शहर में ही 1300 के करीब लोग होम आइसोलेशन में हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए काफी संस्थाएं आगे आ रही हैं और खाना मुहैया करवा रही हैं.

वहीं, कांग्रेस नेता हरीश जनारथा भी होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं और 18 वार्डों में वालंटियर की टीम तैयार की है, जोकि ओम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दवाई व जरूरी सामान मुहैया करवाएंगी. शहर में करीब 50 वालंटियर की टीम तैयार की गई है जिनके नंबर भी जारी किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

हर वार्ड में तीन से चार वालंटियर तैनात

कांग्रेस नेता हरीश जनारथा का कहना है कि शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में काफी लोग आइसोलेशन में हैं और इन लोगों की मदद के लिए हर वार्ड में तीन से चार वालंटियर तैनात किए गए हैं जो इन लोगों के घरों में जाकर इन लोगों को जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं. साथ ही कनलोग में जहां हर रोज 8 से 10 कोरोना संक्रमित अंतिम संस्कार हो गया है.

'निजी कारोबारी मनमाने दाम वसूल रहे हैं'

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सभी वालंटियर का नंबर भी जारी कर दिया गया है जहां लोगों के संपर्क करने पर तुरंत मदद के लिए यह वालंटियर वहां पहुंचेंगे. हरीश ने प्रदेश सरकार से ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफलिंग की व्यवस्था आईजीएमसी अस्पताल में करने की मांग की और कहा कि शहर में निजी कारोबारी मनमाने दाम वसूल रहे हैं. ऐसे में सरकार को अपने स्तर पर व्यवस्था करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू का 11वां दिन, अभी तक कोरोना संक्रमण के मामलों में नहीं आई कमी

शिमला: प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह राजधानी शिमला में भी कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं. शहर में ही 1300 के करीब लोग होम आइसोलेशन में हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए काफी संस्थाएं आगे आ रही हैं और खाना मुहैया करवा रही हैं.

वहीं, कांग्रेस नेता हरीश जनारथा भी होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं और 18 वार्डों में वालंटियर की टीम तैयार की है, जोकि ओम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दवाई व जरूरी सामान मुहैया करवाएंगी. शहर में करीब 50 वालंटियर की टीम तैयार की गई है जिनके नंबर भी जारी किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

हर वार्ड में तीन से चार वालंटियर तैनात

कांग्रेस नेता हरीश जनारथा का कहना है कि शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में काफी लोग आइसोलेशन में हैं और इन लोगों की मदद के लिए हर वार्ड में तीन से चार वालंटियर तैनात किए गए हैं जो इन लोगों के घरों में जाकर इन लोगों को जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं. साथ ही कनलोग में जहां हर रोज 8 से 10 कोरोना संक्रमित अंतिम संस्कार हो गया है.

'निजी कारोबारी मनमाने दाम वसूल रहे हैं'

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सभी वालंटियर का नंबर भी जारी कर दिया गया है जहां लोगों के संपर्क करने पर तुरंत मदद के लिए यह वालंटियर वहां पहुंचेंगे. हरीश ने प्रदेश सरकार से ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफलिंग की व्यवस्था आईजीएमसी अस्पताल में करने की मांग की और कहा कि शहर में निजी कारोबारी मनमाने दाम वसूल रहे हैं. ऐसे में सरकार को अपने स्तर पर व्यवस्था करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू का 11वां दिन, अभी तक कोरोना संक्रमण के मामलों में नहीं आई कमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.