शिमला: दिल्ली में पड़ रही तेज गर्मी के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पहाड़ों की रानी शिमला पहुंचीं हैं. यहां उनके कुछ दिन रूकने का कार्यक्रम है. बुधवार शाम को प्रियंका गांधी चंडीगढ़ से सड़क मार्ग के द्वारा शिमला पहुंचीं हैं.
हिमाचल प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त सह-प्रभारी संजय दत्त इन दिनों शिमला दौरे पर हैं. बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष केयर सिंह खाची उनके निवास स्थान पर मिलने पहुंचे थे. वहीं, आज कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह भी उनसे मिलने जा सकते हैं.
संजय दत्त से हो सकती है मुलाकात
प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त सह-प्रभारी संजय दत्त का फिलहाल प्रियंका वाड्रा से मिलने का कई कार्यक्रम तय तो नहीं है, लेकिन मुलाकात की संभावनाओं से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. 2022 में हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में प्रियंका वाड्रा पार्टी के नेताओं से मिलकर राजनीतिक चर्चा और फीडबैक ले सकती हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रियंका वाड्रा बुधवार को अपने दोस्तों के साथ चंडीगढ़ से सड़क मार्ग द्वारा शिमला के छराबड़ा स्थित अपने घर पहुंचीं. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राज्य सीआईडी पुलिस व अन्य पुलिस के जवान प्रियंका के घर के आसपास तैनात किए गए हैं. प्रियंका वाड्रा का ये निजी दौरा है और इस दौरान वे केवल करीबी लोगों से ही मुलाकात कर सकती हैं.
इससे पहले प्रियंका गांधी 10 मार्च 2021 और साल 2020 में कोरोना काल के दौरान दो बार शिमला आ चुकी हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रियंका गांधी शिमला आईं थीं.
छराबड़ा में प्रियंका का आशियाना
प्रियंका गांधी का घर शिमला से 13 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 8 हजार फीट की ऊंचाई पर है. घर को पहाड़ी शैली में बनाया गया है. इंटीरियर में देवदार की लकड़ी से सजावट की गई है. मकान के चारों तरफ हरियाली और पाइन के खूबसूरत पेड़ हैं. सामने बर्फ से ढके पहाड़ नजर आते हैं.
छराबड़ा एक टूरिस्ट प्लेस
बता दें कि छराबड़ा एक टूरिस्ट प्लेस है. प्रियंका के घर पर स्लेट मंडी का ही लगा है. इससे पहले, शैली पसंद न आने पर निर्माणाधीन मकान को तुड़वाया भी गया था.
ये भी पढें: कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने शिमला में विधायकों से लिया फीडबैक, दिए ये निर्देश