शिमला: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. कांग्रेस ने तर्क दिया है कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के विधायक अपनी क्षेत्रों की समस्याओं को रखने के साथ इस संकट से निपटने के लिए भी सुझाव भी दे सकते हैं.
कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 1500 के करीब पहुंचने लगा है. अब अधिकारी और कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. सरकार को इस संकट से निकलने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए. जहां विधायक अपने सुझाव देने के साथ ही अपनी समस्याओं को भी सबसे समक्ष रख सकें.
आशा कुमारी ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से विफल रही है. सरकार केवल बाहर से आने वाले लोगों के ही टेस्ट कर रही है, जबकि प्रदेश के अंदर रह रहे लोगों के भी कोरोना टेस्ट किए जाने चाहिए. आशा कुमारी ने कहा कि सरकार का रवैया नो टेस्टिंग नो केस का है. ऐसे में किस तरह सरकार प्रदेश में कोरोना के मामलों पर अंकुश लगाया पाएगी. आशा कहा कि कोरोना के चलते लोगों के कारोबार चौपट हो चुके हैं. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सरकार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए.
बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए विपक्ष काफी समय से विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है, लेकिन सत्तापक्ष की ओर से फिलहाल सत्र बुलाने पर कोई फैसला नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: भारत के आखिरी गांव छितकुल में चला स्वच्छता अभियान, कूड़ा फैलाने पर लगेगा जुर्माना