शिमला: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान तिलक राज के परिवार को कांग्रेस ने जयराम सरकार से एक करोड़ राशि देने की मांग की है.पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा कि उन्होंने इसके लिए सीएम जयराम को पत्र लिखा है.
राठौर ने कहा कि मध्य प्रदेश और पंजाब की राज्य सरकारों ने भी आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को एक करोड़ की राशि देने की घोषणा की है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने जो राशि शहीद के परिवार को देने की घोषणा की है वह नाकाफी है. वहीं, उन्होंने शहीद परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे खुद शहीद के परिवार से मिले हैं. उन्होंने कहा कि शहीद का परिवार गरीब है. ऐसे में कांग्रेस परिवार के साथ खड़ी है. वहीं, उन्होंने शहीद की माता को अलग से 11 हजार रुपये आजीवन पेंशन देने की मांग की है.
बता दें कि बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की कानबाई पर आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. हिमाचल के कांगड़ा से संबंध रखने वाले 30 वर्षीय जवान तिलक राज भी इस हमले में शहीद हुए थे. घटना के बाद जयराम सरकार ने शहीद के परिवार को 20 लाख रुपये देने की घोषणा की थी.