शिमलाः शिमला जिला के रामपुर, शिमला ग्रामीण और अर्की विधानसभा में नगर परिषद के चुनावों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जीत पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने उम्मीदवारों को बधाई दी. शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सुन्नी विधानसभा में सुन्नी नगर परिषद में 7 में से 5 उम्मीदवार जीत के आए है. विक्रमादित्य सिंह ने शिमला रोहडू, रामपुर, सुन्नी, वीरभद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र अर्की में 7 में से 5 सीटें जीत ली है.
नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस ने जिला की 8 नगर निकायों में से 6 पर जीत का दावा किया है और भाजपा को करारी हार बताया है. कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने कहा कि ठियोग नगर परिषद में कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है. कांग्रेस के अनिल ग्रोवर, विवेक थापर, रीना रॉय और नीतू मेहता ने जीत हासिल की है. यहां बीजीपी को 2 और आजाद ने एक सीट पर जीत हासिल की. नारकंडा में 5 कांग्रेस ने 1 बीजीपी और 1 पर आजाद ने जीत हासिल की. सुन्नी में 5 कांग्रेस 2 पर आजाद जीते. चौपाल 4 कांग्रेस 3 पर आजाद ने जीत हासिल की है.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस की इस शानदार जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए इसके लिए कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने अपनी विजय शुरू कर दी है और जिला परिषद व बीडीसी पर भी जीत का परछम लहराएगी.
ये भी पढ़ेंः- जोगिंद्रनगर शहरी निकाय के 7 वार्ड का चुनाव परिणाम घोषित