शिमलाः हिमाचल प्रदेश निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों और पार्टी के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समन्वय बनाने के साथ कांग्रेस पार्टी का मत विभाजन रोकने के लिए सभी नगर निकायों के लिए चुनाव समन्वयकों को तैनात किया है.
समन्वयक के रुप में तैनात किए ब्लॉक प्रभारी
यह चुनाव समन्वयक अपने-अपने क्षेत्रों के तहत आने वाली नगर पालिकाओं, नगर परिषदों और नगर पंचायतों में प्रत्याशियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर चुनावी गतिविधियों पर फोकस करेंगे. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने ब्लॉक कांग्रेस प्रभारियों को समन्वयक के रूप में तैनात किए हैं.
विधानसभा प्रभारी होंगे चुनाव समन्वयक
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व में नियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रभारी प्रदेश कांग्रेस सचिवों को ही आवंटित विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले नगर निकायों में चुनाव समन्वयक नियुक्त किया गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि पूर्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिन सचिवों को विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है, अब वही सचिव निकाय चुनावों के लिए चुनाव समन्वयक होंगे.
चुनाव समन्वयक को समन्वय बनाने के आदेश
उन्होंने सभी चुनाव समन्वयकों को निर्देश दिए हैं कि आवंटित क्षेत्रों के तहत आने वाले नगर निकायों में कांग्रेस प्रत्याशियों, वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर चुनावी गतिविधियों का पार्टी की रणनीति अनुसार कार्य करें. उन्होंने कहा कि 10 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में नगर निकायों के लिए मतदान होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के मतदाता अपने-अपने वार्डों और क्षेत्रों से प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में खुलकर होता है ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व