ETV Bharat / state

कांग्रेस का आरोप-  कोरोना संकट में भी राजनीतिक रोटियां सेंक रही बीजेपी

author img

By

Published : Apr 16, 2020, 7:16 AM IST

प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि लॉकडाउन में प्रशासन बीजेपी के दबाव में काम कर रहा है. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहत कार्य कम और झूठा प्रचार ज्यादा कर रही है. उन्होंने कहा है कि इस संकट की घड़ी में भी पार्टी से जुड़े लोगों की खुल कर मदद की जा रही हैं और अन्य लोगों को लटकाया जा रहा है.

government discriminating in distributing relief materials
काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर.

शिमला: कांग्रेस ने प्रदेश में कोरोना के कारण लॉकडाउन के चलते प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटने में प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासन बीजेपी के दबाव में काम कर रहा है. कांग्रेस का कहना है कि एक तरफ प्रशासन के अधिकारियों को राहत सामाग्री बांटने से रोका जा रहा है और दूसरी तरफ बीजेपी को इसकी खुली अनुमति दी गई है.

कांग्रेस आपदा प्रबंधन सैल के प्रभारी हरि कृष्ण हिमराल ने कहा कि उन्हें प्रदेश में कई जगहों से पार्टी के लोगों की शिकायतें मिल रही है कि लोगों को कहा जा रहा है कि कोई भी सहायता प्रशासन के सदस्यों की ओर से ही की जायेगी. उन्होंने कहा है कि दूसरी ओर बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की किट वितरण कर रही है, उन्हें नहीं रोका जा रहा. इससे साफ है कि वह कोरोना को लेकर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंक रही है.

हिमराल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह राहत कार्य कम और झूठा प्रचार ज्यादा कर रही है. उन्होंने कहा है कि देश व प्रदेश के सामने लोगों की रोजी-रोटी को लेकर एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. इसके चलते सरकार को बिना किसी भेदभाव के एक समान सहायता करनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि यह भी देखा व पाया जा रहा है कि पार्टी से जुड़े लोगों की खुल कर मदद की जा रही है और अन्य लोगों को लटकाया जा रहा हैं. उन्होंने कहा है कि यह समय किसी राजनीति का नहीं है. इस कारण राहत कार्यों में किसी की भी सहभागिता को किसी भी स्तर पर रोका नहीं जाना चाहिए.

शिमला: कांग्रेस ने प्रदेश में कोरोना के कारण लॉकडाउन के चलते प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटने में प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासन बीजेपी के दबाव में काम कर रहा है. कांग्रेस का कहना है कि एक तरफ प्रशासन के अधिकारियों को राहत सामाग्री बांटने से रोका जा रहा है और दूसरी तरफ बीजेपी को इसकी खुली अनुमति दी गई है.

कांग्रेस आपदा प्रबंधन सैल के प्रभारी हरि कृष्ण हिमराल ने कहा कि उन्हें प्रदेश में कई जगहों से पार्टी के लोगों की शिकायतें मिल रही है कि लोगों को कहा जा रहा है कि कोई भी सहायता प्रशासन के सदस्यों की ओर से ही की जायेगी. उन्होंने कहा है कि दूसरी ओर बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की किट वितरण कर रही है, उन्हें नहीं रोका जा रहा. इससे साफ है कि वह कोरोना को लेकर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंक रही है.

हिमराल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह राहत कार्य कम और झूठा प्रचार ज्यादा कर रही है. उन्होंने कहा है कि देश व प्रदेश के सामने लोगों की रोजी-रोटी को लेकर एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. इसके चलते सरकार को बिना किसी भेदभाव के एक समान सहायता करनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि यह भी देखा व पाया जा रहा है कि पार्टी से जुड़े लोगों की खुल कर मदद की जा रही है और अन्य लोगों को लटकाया जा रहा हैं. उन्होंने कहा है कि यह समय किसी राजनीति का नहीं है. इस कारण राहत कार्यों में किसी की भी सहभागिता को किसी भी स्तर पर रोका नहीं जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.