ETV Bharat / state

Himachal News: सुक्खू सरकार ने कॉलेज कैडर के टीचर्स को बड़ी राहत दी, अब ये 56 शिक्षक बनेंगे प्रिंसिपल, यहां देखिए लिस्ट - हिमाचल में कॉलेज कैडर के टीचर्स को प्रमोशन

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कॉलेज कैडर के टीचर्स को बड़ा तोहफा दिया है. लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे शिक्षकों को 56 प्रिंसिपल के पदों पर प्रमोशन दी गई है. इसके साथ ही उन्हें तैनाती भी दी गई है. इससे प्रदेश के कॉलेजों में प्रिंसिपल की कमी भी दूर होगी. (Himachal News) (College Cadre Teachers Promotion in Himachal)

College Cadre Teachers Promotion in Himachal
हिमाचल में कॉलेज कैडर के टीचर्स को प्रमोशन
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 7:17 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने कॉलेज कैडर के शिक्षकों को बड़ी राहत दी है. लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे कॉलेज कैडर के शिक्षकों को प्रदेश सरकार ने प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति दी है. 56 शिक्षकों को सरकार द्वारा प्रमोशन देकर प्रिंसिपल बनाया गया है. प्रमोशन के साथ ही सरकार ने नए 56 प्रिंसिपल को नई जगह तैनाती भी दी है. इस संदर्भ में शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं, इससे कॉलेजों में चल रही प्रिंसिपल की कमी भी पूरी होगी.

कॉलेज टीचर्स को बड़ी राहत: शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार रमेश चंद को प्रिंसिपल पद पर प्रमोट करके धर्मपुर कॉलेज जिला मंडी, बीएस राठौर को हरोली ऊना, युवराज सिंह को रिड़कमार कांगड़ा, चंदन भारद्वाज को डाडासीबा कांगड़ा, प्रेमराज भारद्वाज को संगडाह सिरमौर, दिनेश कुमार शर्मा को जवाली कांगड़ा, भूपिंद्र सिंह ठाकुर को सीमा रोहड़ू, अनिता ठाकुर को सरांहा सिरमौर, पंकज को रामपुर शिमला, भारती भागड़ा को संजौली शिमला, ध्रुवपाल सिंह को जुखाला बिलासपुर, हरबंस लाल शर्मा को नेरवा शिमला, वैभव कुमार शुक्ला को पांवटा साहिब सिरमौर और अंजली चौहान को चौपाल कॉलेज जिला शिमला में तैनात किया गया है.

College Cadre Teachers Promotion in Himachal
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश

इन शिक्षकों की हुई प्रमोशन: इसी तरह राजेश धरौटा को कुमारसैन कॉलेज जिला शिमला, राजेंद्र वर्मा को राजगढ़ सिरमौर, रुचि रमेश को दाडलाघाट सोलन, सुजीत कुमार को देहरी कांगड़ा, मीनाक्षी को शाहपुर कांगड़ा, सिमरन को रामशहर सोलन, गोपाल कृष्ण संघईक को ओएसडी शिक्षा निदेशालय शिमला, सुभाष काप्टा को रिकांग पिओ किन्नौर, गोपाल कृष्ण चौहान को आरकेएमवी शिमला, दर्शन कुमार को अंब उना, अनिता शर्मा को आनी कुल्लू, जसवंत सिंह को संधोल मंडी, उपेंद्र शर्मा को शिवनगर कांगड़ा, अंजोरी शर्मा को बीतान ऊना, पूनम शर्मा को कोटली मंडी, सपना पंडित को नालागढ़ सोलन, रीता शर्मा को घंडलवीं बिलासपुर, प्रेम प्रकाश चौहान को सरस्वती नगर शिमला, राजिंद्र कमार कश्यप को धर्मपुर सोलन, नीरज शर्मा को बरोह कांगड़ा, राजेश त्रिहान को जीसी कफोटा सिरमौर, रामलाल शर्मा को सुन्नी शिमला, ललिता रावत को टिक्कर शिमला, पूर्ण चंद बासा को गोहर में प्रिंसिपल पदोन्नत पर नियुक्त किया गया है.

प्रमोशन के साथ मिली नियुक्ति: इसके अलावा आरती चौहान को प्रिंसिपल पदोन्नत करने के बाद ओएसडी शिक्षा निदेशालय शिमला, मीनाक्षी कोहली को चायल-कोटी शिमला, विजय नाग को बनीखेत चंबा, संजीव कुमार को लड़भड़ोल मंडी, दीपशिखा को ननखड़ी शिमला, युद्धवीर सिंह को चौकी मन्यार ऊना, सुरेंद्र कुमार को लांज कांगड़ा, सुनीता शर्मा को अर्की सोलन, अश्वनी शर्मा को हरिपुर गुलेर कांगड़ा, नीरू ठाकुर को रे कॉलेज जिला कांगड़ा में तैनाती दी गई है. वहीं, अरविंद कुमार को सिहुंता चंबा, जगत पाल सिंह को डेहर मंडी, राकेश पठानिया को नगरोटा सूरियां, रविंद्र गिल को देहरा कांगड़ा, मधुर मिश्रा को नैना देवी बिलासपुर, पंकज सूद को रक्कड़ कांगड़ा, विनोद शर्मा को मटौर कांगड़ा और प्रेमलाल भाटिया को चुवाड़ी चंबा जिले में प्रिंसिपल के पद पर प्रमोट करने के बाद नियुक्त किया गया है.

टूर्नामेंट व सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं पर रोक: हिमाचल प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में होने वाले टूर्नामेंट या अन्य खेल गतिविधियों और सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं पर रोक लगाई गई है. प्रदेश में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते इस तरह की गतिविधियां आगामी 15 सितंबर तक बंद रहेंगी. पहले से चल रही गतिविधियों के अलावा पूर्व निर्धारित खेल व सांस्कृतिक स्पर्धाएं 15 सितंबर नहीं करवाई जाएंगी. शिक्षा विभाग से जारी निर्देशों के मुताबिक 15 सितंबर के बाद दोबारा से इनका शेड्यूल जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Education Department: हिमाचल में 256 शिक्षक बने प्रिंसिपल, प्रमोशन के साथ नई जगह पर तैनाती

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने कॉलेज कैडर के शिक्षकों को बड़ी राहत दी है. लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे कॉलेज कैडर के शिक्षकों को प्रदेश सरकार ने प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति दी है. 56 शिक्षकों को सरकार द्वारा प्रमोशन देकर प्रिंसिपल बनाया गया है. प्रमोशन के साथ ही सरकार ने नए 56 प्रिंसिपल को नई जगह तैनाती भी दी है. इस संदर्भ में शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं, इससे कॉलेजों में चल रही प्रिंसिपल की कमी भी पूरी होगी.

कॉलेज टीचर्स को बड़ी राहत: शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार रमेश चंद को प्रिंसिपल पद पर प्रमोट करके धर्मपुर कॉलेज जिला मंडी, बीएस राठौर को हरोली ऊना, युवराज सिंह को रिड़कमार कांगड़ा, चंदन भारद्वाज को डाडासीबा कांगड़ा, प्रेमराज भारद्वाज को संगडाह सिरमौर, दिनेश कुमार शर्मा को जवाली कांगड़ा, भूपिंद्र सिंह ठाकुर को सीमा रोहड़ू, अनिता ठाकुर को सरांहा सिरमौर, पंकज को रामपुर शिमला, भारती भागड़ा को संजौली शिमला, ध्रुवपाल सिंह को जुखाला बिलासपुर, हरबंस लाल शर्मा को नेरवा शिमला, वैभव कुमार शुक्ला को पांवटा साहिब सिरमौर और अंजली चौहान को चौपाल कॉलेज जिला शिमला में तैनात किया गया है.

College Cadre Teachers Promotion in Himachal
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश

इन शिक्षकों की हुई प्रमोशन: इसी तरह राजेश धरौटा को कुमारसैन कॉलेज जिला शिमला, राजेंद्र वर्मा को राजगढ़ सिरमौर, रुचि रमेश को दाडलाघाट सोलन, सुजीत कुमार को देहरी कांगड़ा, मीनाक्षी को शाहपुर कांगड़ा, सिमरन को रामशहर सोलन, गोपाल कृष्ण संघईक को ओएसडी शिक्षा निदेशालय शिमला, सुभाष काप्टा को रिकांग पिओ किन्नौर, गोपाल कृष्ण चौहान को आरकेएमवी शिमला, दर्शन कुमार को अंब उना, अनिता शर्मा को आनी कुल्लू, जसवंत सिंह को संधोल मंडी, उपेंद्र शर्मा को शिवनगर कांगड़ा, अंजोरी शर्मा को बीतान ऊना, पूनम शर्मा को कोटली मंडी, सपना पंडित को नालागढ़ सोलन, रीता शर्मा को घंडलवीं बिलासपुर, प्रेम प्रकाश चौहान को सरस्वती नगर शिमला, राजिंद्र कमार कश्यप को धर्मपुर सोलन, नीरज शर्मा को बरोह कांगड़ा, राजेश त्रिहान को जीसी कफोटा सिरमौर, रामलाल शर्मा को सुन्नी शिमला, ललिता रावत को टिक्कर शिमला, पूर्ण चंद बासा को गोहर में प्रिंसिपल पदोन्नत पर नियुक्त किया गया है.

प्रमोशन के साथ मिली नियुक्ति: इसके अलावा आरती चौहान को प्रिंसिपल पदोन्नत करने के बाद ओएसडी शिक्षा निदेशालय शिमला, मीनाक्षी कोहली को चायल-कोटी शिमला, विजय नाग को बनीखेत चंबा, संजीव कुमार को लड़भड़ोल मंडी, दीपशिखा को ननखड़ी शिमला, युद्धवीर सिंह को चौकी मन्यार ऊना, सुरेंद्र कुमार को लांज कांगड़ा, सुनीता शर्मा को अर्की सोलन, अश्वनी शर्मा को हरिपुर गुलेर कांगड़ा, नीरू ठाकुर को रे कॉलेज जिला कांगड़ा में तैनाती दी गई है. वहीं, अरविंद कुमार को सिहुंता चंबा, जगत पाल सिंह को डेहर मंडी, राकेश पठानिया को नगरोटा सूरियां, रविंद्र गिल को देहरा कांगड़ा, मधुर मिश्रा को नैना देवी बिलासपुर, पंकज सूद को रक्कड़ कांगड़ा, विनोद शर्मा को मटौर कांगड़ा और प्रेमलाल भाटिया को चुवाड़ी चंबा जिले में प्रिंसिपल के पद पर प्रमोट करने के बाद नियुक्त किया गया है.

टूर्नामेंट व सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं पर रोक: हिमाचल प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में होने वाले टूर्नामेंट या अन्य खेल गतिविधियों और सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं पर रोक लगाई गई है. प्रदेश में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते इस तरह की गतिविधियां आगामी 15 सितंबर तक बंद रहेंगी. पहले से चल रही गतिविधियों के अलावा पूर्व निर्धारित खेल व सांस्कृतिक स्पर्धाएं 15 सितंबर नहीं करवाई जाएंगी. शिक्षा विभाग से जारी निर्देशों के मुताबिक 15 सितंबर के बाद दोबारा से इनका शेड्यूल जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Education Department: हिमाचल में 256 शिक्षक बने प्रिंसिपल, प्रमोशन के साथ नई जगह पर तैनाती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.