शिमला: एनपीए बंद करने से नाराज डॉक्टर कल से डेढ़ घंटे की बजाए 45 मिनट की पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के साथ की बैठक के बाद डॉक्टरों ने यह फैसला लिया. हर्षवर्धन चौहान ने एनपीए के मसले को हल करने और 3 जून को सीएम के साथ डॉक्टर की बैठक करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद डॉक्टर ने अपनी पेन डाउन स्ट्राइक की अवधि डेढ़ घंटा से घटाकर 45 मिनट करने का फैसला लिया है. अब डॉक्टर 9:30 से 10:15 बजे तक ही पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे.
प्रदेश सरकार के एनपीए बंद करने के फैसले से डॉक्टर नाराज है. नाराज डॉक्टर पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं. डॉक्टर डेढ घंटे तक अस्पतालों में सेवाएं नहीं दे रहे, जिससे अस्पतालों में सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. इसे देखते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के साथ इस मसले को लेकर एक बैठक की. इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश राणा सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने डॉक्टरों के साथ यह बैठक की. उद्योग मंत्री ने आश्वस्त किया है इस मसले का सरकार जल्द समाधान करेगी.
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के साथ हुई इस बैठक में डॉक्टर इस बात पर सहमत हुए कि वे अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं में ज्यादा व्यवधान नहीं पड़ने देंगे. हर्षवर्धन चौहान ने डॉक्टरों को भरोसा जताया कि सरकार एनपीए सहित डॉक्टरों की अन्य मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार डॉक्टरों के हितों का पूरा ध्यान रखेगी.
ये भी पढ़ें: ऊना में डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक दूसरे दिन भी जारी, NPA बंद करने का किया विरोध
इस बैठक में प्रस्तावित मेडिकल कारपोरेशन में डॉक्टरों को प्रतिनिधित्व देने का आश्वासन भी उद्योग मंत्री ने डॉक्टरों को दिया. डॉक्टर इस प्रस्तावित कारपोरेशन में अपने प्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग कर रहे हैं. इस बैठक में मेडिकल कॉलेजों के प्रिसिंपल और एमएस की शक्तियों को कम करने के सरकार के फैसले पर भी चर्चा की गई. बताया जा रहा है कि उद्योग मंत्री ने डॉक्टरों से कहा कि इनकी शक्तियां कम नहीं की जाएंगी. इसी तरह डॉक्टरों ने पदोन्नति को लेकर भी अपनी बात रखी.
मुख्यमंत्री के लौटने के बाद उद्योग मंत्री डॉक्टरों के साथ हुई बातचीत का ब्यौरा उनके सामने रखेंगे. इसके बाद इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री के साथ डॉक्टरों की बातचीत होगी. मुख्यमंत्री के साथ डॉक्टरों की 3 जून को बातचीत होगी.