हैदराबाद: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तेलंगाना दौरे के दौरान गुरुवार को कहा कि अगर कांग्रेस राज्य में सत्ता में आती है तो वह तेलंगाना में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करेगी. हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह जडचेरला में पार्टी की एक रैली को संबोधित कर रहे थे. सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार ने मानवतावादी रुख अपनाते हुए राज्य में 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस दिया.
हिमाचल की तर्ज पर होगा ओपीएस लागू: उन्होंने कहा कि तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क और राज्य में पार्टी मामलों के एआईसीसी प्रभारी माणिकराव ठाकरे ने उन्हें बताया कि सत्ता में आने के बाद ओपीएस को तेलंगाना में लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा उनसे बात करके मुझे पता चला कि जिस तरह से हमने हिमाचल प्रदेश में ओपीएस लागू किया है, हम आने वाले समय में तेलंगाना सरकार राज्य सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ओपीएस लागू करेंगे.
-
Addressing a massive rally at Telangana .#inctelangana pic.twitter.com/rcYz5RJ4tS
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) May 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Addressing a massive rally at Telangana .#inctelangana pic.twitter.com/rcYz5RJ4tS
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) May 25, 2023Addressing a massive rally at Telangana .#inctelangana pic.twitter.com/rcYz5RJ4tS
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) May 25, 2023
लाखों लोगों को मिल रहा मनरेगा में काम: सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि देश में लाखों लोगों को मनरेगा के तहत काम मिल रहा है.उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने हमेशा इसे रोकने की कोशिश की. हालांकि, कांग्रेस ने इस संबंध में एक संवैधानिक संशोधन करके आम लोगों के हाथों में ताकत दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस निश्चित तौर पर लोगों से किए गए वादों को पूरा करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो देश की एकता और अखंडता को एक सूत्र में बांध सकती है. सुक्खू ने दिवंगत प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के योगदान और पार्टी नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के बारे में का भी जिक्र किया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कर्मचारियों को OPS की नोटिफिकेशन का इंतजार, विधि विभाग की अप्रूवल के बाद ही होगी जारी