ETV Bharat / state

संडे को भी खुलेगा सचिवालय, OPS को लेकर गंभीर CM सुक्खू, हर हाल में वादा पूरा करने का इरादा - Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर के रविवार को वापिस शिमला लौट आएंगे. संडे को अवकाश के बावजूद राज्य सचिवालय खुला रहेगा और मुख्य सचिव आरडी धीमान सहित कई अन्य अधिकारी भी सचिवालय में मौजूद रहेंगे. पढे़ं पूरी खबर...

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 10:40 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण के बाद क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) कल यानी रविवार को वापिस शिमला लौट आएंगे. संडे को अवकाश के बावजूद राज्य सचिवालय खुला रहेगा. मुख्य सचिव आरडी धीमान, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विभाग प्रबोध सक्सेना व अन्य अफसर सचिवालय में मौजूद रहेंगे. हालांकि अन्य अफसर व कर्मचारी रूटीन में अवकाश कर सकेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को दोपहर बाद ढाई बजे दिल्ली से शिमला पहुंचेंगे.

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार शिमला पहुंचकर सीएम मशोबरा स्थित नारी निकेतन में जाएंगे. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने कार्यभार संभालने के बाद सबसे पहले टूटीकंडी में बाल आश्रम का दौरा किया था और कहा था कि समाज के इस वर्ग के लोगों का जीवन और अधिक सुविधापूर्ण बनाने के लिए उनकी सरकार गंभीरता से काम करेगी. इसी कड़ी में सीएम सुक्खू ने अपने विश्वस्त सहयोगी और घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी को कार्य सौंपा है. ऐसे में शिमला पहुंचकर सीएम सुक्खू अपने इस वादे को पूरा करने की दिशा में आगे का कदम बढ़ाएंगे.

शाम को सीएम सुखविंदर सिंह मुख्य सचिव व अन्य अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने की दिशा में गंभीरता से काम कर रहे हैं. उन्होंने मुख्य सचिव व वित्त विभाग के अफसरों को दिल्ली जाने से पहले ओपीएस से जुड़े काम सौंपे थे. उल्लेखनीय है कि 28 तारीख को सीएम न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ से भी चर्चा करेंगे. उससे पहले वित्त विभाग से फीडबैक लिया जाएगा.

हिमाचल में कांग्रेस के सत्ता में आने का बड़ा कारण ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली का वादा रहा है. चूंकि हिमाचल प्रदेश में कर्मचारी वर्ग चुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर है, लिहाजा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह इस दिशा में गंभीरता से काम कर रहे हैं. सरकार का इरादा हर हाल में ओपीएस को बहाल करने का है. सीएम सुखविंदर सिंह ने इसके लिए अफसरों को कुछ खास निर्देश दिए थे. (OPS in Himachal)(Himachal New Government on OPS in Himachal).

वित्त विभाग ने न्यू पेंशन स्कीम के दायरे में आने वाले कर्मचारियों की संख्या, एनपीएस के कंट्रीब्यूशन से जुड़े पहलू, रिटायर हो चुके कर्मियों को इसके दायरे में लाने की संभावनाएं सहित फाइनांस की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है. चूंकि अभी शीतकालीन सत्र (Winter session of Himachal Assembly) और मंत्रिमंडल विस्तार पर निर्णय नहीं हुआ (Cabinet of Himachal Government) है और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 31 दिसंबर तक गोवा में होंगे, लिहाजा ये सारी बातें नए साल तक टल गई हैं. फिलहाल, संडे को सचिवालय खुला रहेगा. मुख्य सचिव आरडी धीमान व अन्य अफसर सचिवालय आएंगे। फिर सोमवार से सरकार फुल-फ्लेज्ड काम शुरू कर देगी.

ये भी पढ़ें: JOA IT Paper Leak Case: HPSSC के दो और पेपर लीक, आरोपी महिला कर्मचारी से दो और पेपर बरामद

शिमला: कोरोना संक्रमण के बाद क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) कल यानी रविवार को वापिस शिमला लौट आएंगे. संडे को अवकाश के बावजूद राज्य सचिवालय खुला रहेगा. मुख्य सचिव आरडी धीमान, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विभाग प्रबोध सक्सेना व अन्य अफसर सचिवालय में मौजूद रहेंगे. हालांकि अन्य अफसर व कर्मचारी रूटीन में अवकाश कर सकेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को दोपहर बाद ढाई बजे दिल्ली से शिमला पहुंचेंगे.

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार शिमला पहुंचकर सीएम मशोबरा स्थित नारी निकेतन में जाएंगे. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने कार्यभार संभालने के बाद सबसे पहले टूटीकंडी में बाल आश्रम का दौरा किया था और कहा था कि समाज के इस वर्ग के लोगों का जीवन और अधिक सुविधापूर्ण बनाने के लिए उनकी सरकार गंभीरता से काम करेगी. इसी कड़ी में सीएम सुक्खू ने अपने विश्वस्त सहयोगी और घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी को कार्य सौंपा है. ऐसे में शिमला पहुंचकर सीएम सुक्खू अपने इस वादे को पूरा करने की दिशा में आगे का कदम बढ़ाएंगे.

शाम को सीएम सुखविंदर सिंह मुख्य सचिव व अन्य अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने की दिशा में गंभीरता से काम कर रहे हैं. उन्होंने मुख्य सचिव व वित्त विभाग के अफसरों को दिल्ली जाने से पहले ओपीएस से जुड़े काम सौंपे थे. उल्लेखनीय है कि 28 तारीख को सीएम न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ से भी चर्चा करेंगे. उससे पहले वित्त विभाग से फीडबैक लिया जाएगा.

हिमाचल में कांग्रेस के सत्ता में आने का बड़ा कारण ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली का वादा रहा है. चूंकि हिमाचल प्रदेश में कर्मचारी वर्ग चुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर है, लिहाजा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह इस दिशा में गंभीरता से काम कर रहे हैं. सरकार का इरादा हर हाल में ओपीएस को बहाल करने का है. सीएम सुखविंदर सिंह ने इसके लिए अफसरों को कुछ खास निर्देश दिए थे. (OPS in Himachal)(Himachal New Government on OPS in Himachal).

वित्त विभाग ने न्यू पेंशन स्कीम के दायरे में आने वाले कर्मचारियों की संख्या, एनपीएस के कंट्रीब्यूशन से जुड़े पहलू, रिटायर हो चुके कर्मियों को इसके दायरे में लाने की संभावनाएं सहित फाइनांस की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है. चूंकि अभी शीतकालीन सत्र (Winter session of Himachal Assembly) और मंत्रिमंडल विस्तार पर निर्णय नहीं हुआ (Cabinet of Himachal Government) है और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 31 दिसंबर तक गोवा में होंगे, लिहाजा ये सारी बातें नए साल तक टल गई हैं. फिलहाल, संडे को सचिवालय खुला रहेगा. मुख्य सचिव आरडी धीमान व अन्य अफसर सचिवालय आएंगे। फिर सोमवार से सरकार फुल-फ्लेज्ड काम शुरू कर देगी.

ये भी पढ़ें: JOA IT Paper Leak Case: HPSSC के दो और पेपर लीक, आरोपी महिला कर्मचारी से दो और पेपर बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.