ETV Bharat / state

आज परिवहन निदेशालय के 11 इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू - सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल में ग्रीन ट्रांसपोर्ट की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. परिवहन निदेशालय के अधिकारी अब इलेक्ट्रिक वाहनों में सफर करेंगे. इसके लिए सरकार की अनुमति के बाद निदेशालय ने 19 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे हैं, इनमें से 11 वाहन शिमला पहुंच चुके हैं. शुक्रवार दोपहर बाद तीन बजे सीएम इन वाहनों को शिमला के रिज मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. (cm Sukhvinder will flag off electric cars) (Green transport clean transport campaign in HP)

सुखविंदर सिंह सुक्खू
सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 8:42 AM IST

शिमला: हिमाचल में ग्रीन ट्रांसपोर्ट, क्लीन ट्रांसपोर्ट मुहिम के तहत राज्य परिवहन निदेशालय द्वारा खरीदे गए 11 इलेक्ट्रिक वाहनों को सीएम सुखविंदर सिंह हरी झंडी दिखाएंगे. परिवहन निदेशालय ने कुल 19 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे हैं. उनमें से 11 शिमला पहुंच गए हैं. इन वाहनों को सीएम सुखविंदर सिंह आज शिमला के रिज मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद तीन बजे सीएम इन वाहनों को शिमला के रिज मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

उल्लेखनीय है कि इन वाहनों को प्रदेश केरीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर यानी आरटीओ इस्तेमाल करेंगे. कुल खरीदे गए 19 वाहनों में से 11 शिमला पहुंच गए हैं और बाकी के आठ भी जल्द ही आएंगे. सरकार की अनुमति के बाद निदेशालय ने 19 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे हैं. इन 11 वाहनों में से चार वाहन हुंडई कंपनी के हैं. बाकी 7 वाहन टाटा कंपनी के हैं. एक बार चार्ज करने पर ये गाड़ियां चार सौ किलोमीटर तक चलेंगी. इस तरह हिमाचल में अब सरकारी व निजी क्षेत्र में 1760 इलेक्ट्रिक वाहन हो गए हैं. इनमें परिवहन विभाग की बसें व शहर में अलग-अलग रूट्स पर चल रही इलेक्ट्रिक टैक्सियां शामिल हैं.

अभी खरीदी गई गाड़ियां परिवहन विभाग के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी यानी आरटीओ इस्तेमाल करेंगे. इससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा और पेट्रोल की बचत भी. परिवहन निदेशालय के निदेशक आईएएस अनुपम कश्यप के अनुसार राज्य के सभी आरटीओ कार्यालयों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने के लिए स्टेशन भी खुलेंगे. वाहनों के साथ ही चार्जर भी खरीदे गए हैं. खरीदे गए 7.2 किलोवॉट के चार्जर सभी आरटीओ कार्यालयों में लगाए जाएंगे. हुंडई और टाटा मोटर्स की गाड़ी में उसी कंपनी का चार्जर लगेगा. लिथियम-आयन बैटरी वाली इन गाड़ियों के साथ स्टैंडर्ड 3.3 किलोवॉट चार्जर और 7.2 किलोवॉट एसी फास्ट चार्जर आए हैं. फास्ट चार्जर की सहायता से कार को आसानी से 5-6 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 5 साल और 15 साल के सभी स्टूडेंटस के आधार होंगे अपडेट, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

शिमला: हिमाचल में ग्रीन ट्रांसपोर्ट, क्लीन ट्रांसपोर्ट मुहिम के तहत राज्य परिवहन निदेशालय द्वारा खरीदे गए 11 इलेक्ट्रिक वाहनों को सीएम सुखविंदर सिंह हरी झंडी दिखाएंगे. परिवहन निदेशालय ने कुल 19 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे हैं. उनमें से 11 शिमला पहुंच गए हैं. इन वाहनों को सीएम सुखविंदर सिंह आज शिमला के रिज मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद तीन बजे सीएम इन वाहनों को शिमला के रिज मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

उल्लेखनीय है कि इन वाहनों को प्रदेश केरीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर यानी आरटीओ इस्तेमाल करेंगे. कुल खरीदे गए 19 वाहनों में से 11 शिमला पहुंच गए हैं और बाकी के आठ भी जल्द ही आएंगे. सरकार की अनुमति के बाद निदेशालय ने 19 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे हैं. इन 11 वाहनों में से चार वाहन हुंडई कंपनी के हैं. बाकी 7 वाहन टाटा कंपनी के हैं. एक बार चार्ज करने पर ये गाड़ियां चार सौ किलोमीटर तक चलेंगी. इस तरह हिमाचल में अब सरकारी व निजी क्षेत्र में 1760 इलेक्ट्रिक वाहन हो गए हैं. इनमें परिवहन विभाग की बसें व शहर में अलग-अलग रूट्स पर चल रही इलेक्ट्रिक टैक्सियां शामिल हैं.

अभी खरीदी गई गाड़ियां परिवहन विभाग के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी यानी आरटीओ इस्तेमाल करेंगे. इससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा और पेट्रोल की बचत भी. परिवहन निदेशालय के निदेशक आईएएस अनुपम कश्यप के अनुसार राज्य के सभी आरटीओ कार्यालयों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने के लिए स्टेशन भी खुलेंगे. वाहनों के साथ ही चार्जर भी खरीदे गए हैं. खरीदे गए 7.2 किलोवॉट के चार्जर सभी आरटीओ कार्यालयों में लगाए जाएंगे. हुंडई और टाटा मोटर्स की गाड़ी में उसी कंपनी का चार्जर लगेगा. लिथियम-आयन बैटरी वाली इन गाड़ियों के साथ स्टैंडर्ड 3.3 किलोवॉट चार्जर और 7.2 किलोवॉट एसी फास्ट चार्जर आए हैं. फास्ट चार्जर की सहायता से कार को आसानी से 5-6 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 5 साल और 15 साल के सभी स्टूडेंटस के आधार होंगे अपडेट, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.