शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंबा में मनोहर की नृशंस हत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मनोहर की हत्या के 24 घंटे के भीतर हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हत्या के पांच दिन बाद भाजपा युवा मोर्चा ने आगजनी की घटनाएं की. हत्याकांड के आरोपियों का मकान फूंका.
बता दें कि चंबा के मनोहर हत्याकांड को लेकर सियासत तेज हो गई है. एक ओर भाजपा कांग्रेस सरकार को इस मसले पर घेर रही है तो वहीं कांग्रेस राजनीति करने के आरोप भाजपा पर लगा रही है. इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मनोहर की हत्या के पांच दिनों बाद वहां गए और आरोपियों के मकान को जला डाला. उन्होंने कहा कि यह समझ में नहीं आ रहा कि भाजपा किस लिए प्रदर्शन कर रही है. हालांकि आरोपियों के घर जलाने वालों पर कार्रवाई के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल वे शांति चाहते हैं और यही नहीं वे भाजपा के साथ भी बातचीत को तैयार हैं.
वहीं, भाजपा लगातार इस मसले पर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को घेर रही है. मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिंदुओं के संबंध में दिए गए बयान लेकर कांग्रेस सरकार लगातार भाजपा के निशाने पर है. भाजपा नेता सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने भाषणों में जगह-जगह कहते हैं कि उन्होंने प्रदेश में 95% हिंदू आबादी वाले लोगों को हराकर सत्ता हासिल की है, उनके बोलने का मतलब यही था और उसी का यह परिणाम है कि एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीते दिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल मनोहर के पीड़ित परिवार से मिलने सलूणी जा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें जाने से रोक दिया. इसके विपरीत सरकार को कोई नुमाइंदा अभी तक वहां नहीं पहुंचा है. मुख्यमंत्री और इसकी सरकार के किसी मंत्री के पीड़ित परिवार से अब तक न मिलने पर भी कांग्रेस सरकार घिर रही है.
हालांकि बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी हाल ही में चंबा के अपने सरकारी दौरे पर थे, लेकिन वे पीड़ित परिवार से नहीं मिले. इसके अलावा कोई अन्य मंत्री या सरकार का कोई नुमाइंदा अभी तक पीड़ित परिवार से नहीं मिला है. यही नहीं सरकार में वरिष्ठ मंत्री और कांगड़ा जिला से एकमात्र मंत्री चंद्र कुमार को जब इस घटना के बारे में मीडिया ने सवाल किया तो उनको इसकी कोई जानकारी नहीं थी. उनके साथ खड़े लोग मंत्री को सवालों के जवाब बता रहे हैं. इससे भाजपा को सरकार को और भी घेरने का मौका मिल रहा है. कुल मिलाकर कांग्रेस सरकार इस मसले पर रक्षात्मक दिखाई दे रही है, जबकि भाजपा लगातार सरकार पर हमले कर रही है.
ये भी पढ़ें- Manohar Murder Case : चंबा जाने के सवाल को टाल गए सीएम सुखविंदर, अभी तक मनोहर के घर नहीं पहुंचा सरकार का एक भी मंत्री