ETV Bharat / state

Chamba Manohar Hatyakand: मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- देश का यह पहला केस, जिसमें आरोपी सलाखों के पीछे और विपक्ष कर रहा प्रदर्शन - चंबा मनोहर केस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के बीजेपी चंबा जिले में हुए मनोहर हत्याकांड में लगातार प्रदर्शन कर रही है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सवाल उठाए हैं. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि बीजेपी किस चीज को लेकर प्रदर्शन कर रही है. आरोपी सलाखों के पीछे हैं फिर प्रदर्शन क्यों?. उन्होंने कहा कि आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया है फिर ये भाजपा वाले क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर... (CM Sukhvinder Singh Sukhu Hindi News) (Chamba Murder Case) (Chamba Manohar Hatyakand).

Chamba Manohar Hatyakand
मनोहर हत्याकांड पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 3:31 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मनोहर हत्याकांड पर भाजपा के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश का ऐसा पहला मामला है, जिसमें हत्या के सभी आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और विपक्ष इसको लेकर प्रदर्शन कर रहा है. मुख्यमंत्री ने शिमला में मुख्यमंत्री ने शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद बीजेपी प्रदर्शन कर रही है, उनको यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर भाजपा किस बात को लेकर प्रदर्शन कर रही है.

'आरोपी सलाखों के पीछे हैं': मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मनोहर की हत्या कि 24 घंटे के भीतर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले में परिवार के सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मनोहर हत्या के बाद 5 दिन बाद भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता वहां जाकर आगजनी की घटना करते हैं और आरोपियों के घर जलाते है, फिर भी किस बात का भाजपा प्रदर्शन कर रही है.

ये भी पढ़ें- Chamba Murder Case: मनोहर हत्याकांड मामले में सड़क पर उतरी भाजपा, प्रदेश भर में प्रदर्शन, NIA जांच की मांग

'भीड़ लेकर पीड़ित परिवार के घर जाना चाहते थे जयराम ठाकुर': मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर और भाजपा अध्यक्ष कल पीड़ित परिवार के घर जाने के लिए भीड़ के साथ जा रहे थे. पुलिस ने उनको जाने के लिए कहा. प्रशासन ने उनको कहा था कि वे कुछ लोगों के समूह में वहां जा सकते हैं, लेकिन वे भीड़ के साथ वहां जाना चाहा रहे थे, जबकि वहां पहले की धारा 144 लगाई गई है. जिसमें चार या पांच लोगों से ज्यादा किसी को जाने की इजाजत नहीं रहती है. फिर भी बीजेपी नेता कह रहे हैं कि उनको जाने नहीं दिया गया.

'NIA केंद्र सरकार के अधीन, जयराम ठाकुर एक फोन पर जांच करवा सकते हैं': मुख्यमंत्री कहा कि भाजपा NIA की जांच की बात कर रही है. हम उसका स्वागत करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि एनआईए केंद्र सरकार के अधीन है, अगर जयराम ठाकुर चाहें तो वह एक फोन पर इसने केंद्र से एनआईए जांच करवा सकते हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि उनको राजनीति करनी है. उन्होंने कहा कि यह सही है की बीजेपी को 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना है, इसमें कौन जीतेगा यह तो जनता ही तय करेगी, लेकिन मुद्दा अगर हिमाचल के हित का होता तो अच्छी बात होती.

'हम विपक्ष से बात करने के लिए तैयार, लेकिन राजनीति ना करें': उन्होंने कहा कि बेहतर होता बीजेपी हिमाचल के हितों को उठाती, हिमाचल में पन बिजली परियोजनाओं से वाटर सेस और रॉयल्टी का मुद्दा केंद्र से उठाती और अगर वह इसके लिए आंदोलन करती तो कांग्रेस भी उसका साथ देती. उन्होंने बीजेपी से कहा कि उसको अगर राजनीति करनी ही है तो किसी अन्य मुद्दे पर करें. आरोपी के घर जलाने पर कार्रवाई के सवाल पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह चाहते हैं कि पहले शांति हो और अगर विपक्ष को कोई बात करनी है तो वह उनसे बात कर सकती है, वे इसके लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- Manohar Murder Case : चंबा जाने के सवाल को टाल गए सीएम सुखविंदर, अभी तक मनोहर के घर नहीं पहुंचा सरकार का एक भी मंत्री

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मनोहर हत्याकांड पर भाजपा के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश का ऐसा पहला मामला है, जिसमें हत्या के सभी आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और विपक्ष इसको लेकर प्रदर्शन कर रहा है. मुख्यमंत्री ने शिमला में मुख्यमंत्री ने शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद बीजेपी प्रदर्शन कर रही है, उनको यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर भाजपा किस बात को लेकर प्रदर्शन कर रही है.

'आरोपी सलाखों के पीछे हैं': मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मनोहर की हत्या कि 24 घंटे के भीतर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले में परिवार के सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मनोहर हत्या के बाद 5 दिन बाद भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता वहां जाकर आगजनी की घटना करते हैं और आरोपियों के घर जलाते है, फिर भी किस बात का भाजपा प्रदर्शन कर रही है.

ये भी पढ़ें- Chamba Murder Case: मनोहर हत्याकांड मामले में सड़क पर उतरी भाजपा, प्रदेश भर में प्रदर्शन, NIA जांच की मांग

'भीड़ लेकर पीड़ित परिवार के घर जाना चाहते थे जयराम ठाकुर': मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर और भाजपा अध्यक्ष कल पीड़ित परिवार के घर जाने के लिए भीड़ के साथ जा रहे थे. पुलिस ने उनको जाने के लिए कहा. प्रशासन ने उनको कहा था कि वे कुछ लोगों के समूह में वहां जा सकते हैं, लेकिन वे भीड़ के साथ वहां जाना चाहा रहे थे, जबकि वहां पहले की धारा 144 लगाई गई है. जिसमें चार या पांच लोगों से ज्यादा किसी को जाने की इजाजत नहीं रहती है. फिर भी बीजेपी नेता कह रहे हैं कि उनको जाने नहीं दिया गया.

'NIA केंद्र सरकार के अधीन, जयराम ठाकुर एक फोन पर जांच करवा सकते हैं': मुख्यमंत्री कहा कि भाजपा NIA की जांच की बात कर रही है. हम उसका स्वागत करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि एनआईए केंद्र सरकार के अधीन है, अगर जयराम ठाकुर चाहें तो वह एक फोन पर इसने केंद्र से एनआईए जांच करवा सकते हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि उनको राजनीति करनी है. उन्होंने कहा कि यह सही है की बीजेपी को 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना है, इसमें कौन जीतेगा यह तो जनता ही तय करेगी, लेकिन मुद्दा अगर हिमाचल के हित का होता तो अच्छी बात होती.

'हम विपक्ष से बात करने के लिए तैयार, लेकिन राजनीति ना करें': उन्होंने कहा कि बेहतर होता बीजेपी हिमाचल के हितों को उठाती, हिमाचल में पन बिजली परियोजनाओं से वाटर सेस और रॉयल्टी का मुद्दा केंद्र से उठाती और अगर वह इसके लिए आंदोलन करती तो कांग्रेस भी उसका साथ देती. उन्होंने बीजेपी से कहा कि उसको अगर राजनीति करनी ही है तो किसी अन्य मुद्दे पर करें. आरोपी के घर जलाने पर कार्रवाई के सवाल पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह चाहते हैं कि पहले शांति हो और अगर विपक्ष को कोई बात करनी है तो वह उनसे बात कर सकती है, वे इसके लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- Manohar Murder Case : चंबा जाने के सवाल को टाल गए सीएम सुखविंदर, अभी तक मनोहर के घर नहीं पहुंचा सरकार का एक भी मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.