ETV Bharat / state

सरकार अपने आर्थिक सीमित संसाधनों से हर आपदा प्रभावित की करेगी मदद: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू - हिमाचल प्रदेश न्यूज

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार सीमित संसाधनों से हर प्रभावित की हेल्प करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि दान मिलने वाला हर एक पैसा प्रभावितों तक पहुंचाया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर... (Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu).

Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 10:01 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार अपने सीमित संसाधनों से प्रदेश में आपदा से हर प्रभावित की मदद करेगी. मुख्यमंत्री ने इस आपदा में दान करने वालों का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि कनार्टक के मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ की आर्थिक मदद की है. इसके अलावा कई लोग भी आपदा में आर्थिक मदद करने के लिए आगे आए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा में डोनेशन से मिलने वाले हर एक पैसे को प्रभावितों तक पहुंचाया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं कि कैसे प्रदेश में प्रभावितों की मदद की जाए. प्रदेश में जिन लोगों के मकान पूरी तरह से या आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुए हैं और जिन लोगों की फसलें बर्बाद हुई हैं या जान माल को नुकसान पहुंचा है. उनको मदद करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि वह हर सोमवार को बैठक अधिकारियों के साथ करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठकों में प्रभावितों लोगों की सहायता करने के साथ ही हिमाचल के फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा ताकि लोगों तोक इनका लाभ पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की तरह कांगड़ा जिला के कुछ बेल्ट में भारी नुकसान हुआ है. कांगड़ा के ज्वालामुखी, सुलह, जयसिंहपुर के अलावा हमीरपुर के भोरंज और बड़सर में आपदा ने तबाही मचाई है. वह यहां जाना चाह रहे हैं.

सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिए करने जा रही सुधार: मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सत्ता में आने पर कहा था सरकार व्यवस्था परिवर्तन करेगी. इसके लिए सरकार कुछ आवश्यक सुधार करने जा रही है. सरकार इस दिशा में काम कर रही है. यह देखा जा रहा है कि किसमें पैसा लगाया जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा हो. उन्होंने कहा कि सरकार एक कंसेप्ट पेपर तैयार कर रही है जिसमें आगामी चार सालों में प्रदेश के विकास का रोडमैप होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपदा के समय जरूरी मशीनों और उपकरणों की खरीद सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि शिव मंदिर जैसे आपदा में सर्च ऑपरेशन के लिए बड़ी मशीनरी की जरूरत रहती है और इनकी खरीद भी सरकार कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एसआरडीएफ को इस तरह की मशीनरी की खरीद के लिए 20 करोड रुपए मंजूर किए गए हैं. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग को वैली ब्रिज के लिए 18 करोड़ और मशीनरी खरीदने के लिए 30 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.

15 करोड़ की आर्थिक मदद के लिए कनार्टक के मुख्यमंत्री का आभार जताया: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन से आई आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार को 15 करोड़ रुपये की सहायता राशि आपदा राहत कोष के लिए प्रदान की है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का सहायता राशि प्रदान करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह सहायता राशि आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों को मदद प्रदान करने में कारगर साबित होगी. उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आम जनता से इस कोष में अधिक से अधिक अंशदान देने का आग्रह किया है ताकि प्रभावितों को हरसंभव मदद प्रदान की जा सके.

ये भी पढ़ें- Hamirpur News: हमीरपुर में इंश्योरेंस प्रीमियम के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी, पढ़ें पूरा मामला

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार अपने सीमित संसाधनों से प्रदेश में आपदा से हर प्रभावित की मदद करेगी. मुख्यमंत्री ने इस आपदा में दान करने वालों का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि कनार्टक के मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ की आर्थिक मदद की है. इसके अलावा कई लोग भी आपदा में आर्थिक मदद करने के लिए आगे आए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा में डोनेशन से मिलने वाले हर एक पैसे को प्रभावितों तक पहुंचाया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं कि कैसे प्रदेश में प्रभावितों की मदद की जाए. प्रदेश में जिन लोगों के मकान पूरी तरह से या आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुए हैं और जिन लोगों की फसलें बर्बाद हुई हैं या जान माल को नुकसान पहुंचा है. उनको मदद करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि वह हर सोमवार को बैठक अधिकारियों के साथ करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठकों में प्रभावितों लोगों की सहायता करने के साथ ही हिमाचल के फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा ताकि लोगों तोक इनका लाभ पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की तरह कांगड़ा जिला के कुछ बेल्ट में भारी नुकसान हुआ है. कांगड़ा के ज्वालामुखी, सुलह, जयसिंहपुर के अलावा हमीरपुर के भोरंज और बड़सर में आपदा ने तबाही मचाई है. वह यहां जाना चाह रहे हैं.

सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिए करने जा रही सुधार: मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सत्ता में आने पर कहा था सरकार व्यवस्था परिवर्तन करेगी. इसके लिए सरकार कुछ आवश्यक सुधार करने जा रही है. सरकार इस दिशा में काम कर रही है. यह देखा जा रहा है कि किसमें पैसा लगाया जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा हो. उन्होंने कहा कि सरकार एक कंसेप्ट पेपर तैयार कर रही है जिसमें आगामी चार सालों में प्रदेश के विकास का रोडमैप होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपदा के समय जरूरी मशीनों और उपकरणों की खरीद सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि शिव मंदिर जैसे आपदा में सर्च ऑपरेशन के लिए बड़ी मशीनरी की जरूरत रहती है और इनकी खरीद भी सरकार कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एसआरडीएफ को इस तरह की मशीनरी की खरीद के लिए 20 करोड रुपए मंजूर किए गए हैं. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग को वैली ब्रिज के लिए 18 करोड़ और मशीनरी खरीदने के लिए 30 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.

15 करोड़ की आर्थिक मदद के लिए कनार्टक के मुख्यमंत्री का आभार जताया: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन से आई आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार को 15 करोड़ रुपये की सहायता राशि आपदा राहत कोष के लिए प्रदान की है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का सहायता राशि प्रदान करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह सहायता राशि आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों को मदद प्रदान करने में कारगर साबित होगी. उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आम जनता से इस कोष में अधिक से अधिक अंशदान देने का आग्रह किया है ताकि प्रभावितों को हरसंभव मदद प्रदान की जा सके.

ये भी पढ़ें- Hamirpur News: हमीरपुर में इंश्योरेंस प्रीमियम के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी, पढ़ें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.