शिमला: भारत जोड़ो यात्रा के लिए श्रीनगर गए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज वहां से दिल्ली चले गए. बर्फबारी के कारण मुख्यमंत्री सोमवार से श्रीनगर में ही फंस गए थे. आज मुख्यमंत्री ने श्रीनगर से दिल्ली के लिए फ्लाइट ली. हालांकि मुख्यमंत्री की शिमला में सीमेंट विवाद को लेकर ट्रक ऑपरेटरों के साथ बैठक होनी थी, लेकिन सीएम के न होने की वजह से यह बैठक स्थगित कर दी गई.
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार को श्रीनगर से दिल्ली पहुंच गए. हालांकि मुख्यमंत्री के लिए चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की गई थी, मगर वह नॉर्मल फ्लाइट से दिल्ली गए. मुख्यमंत्री दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मिलेंगे. कल बुधवार को उनका शिमला लौटने का कार्यक्रम है. दोपहर बाद कल विधायकों के साथ प्राथमिकताओं को लेकर बैठक है. ऐसे में वह इससे पहले शिमला पहुंचेगे.
ट्रक ऑपरेटरों के साथ निर्धारित बैठक भी टली: मुख्यमंत्री की ट्रक ऑपरेटरों के साथ बैठक भी आज नहीं हो पाई. मुख्यमंत्री की ट्रक ऑपटेरों के साथ आज बैठक निर्धारित की गई थी, लेकिन उनके शिमला न पहुंचने के कारण इस बैठक को टालना पड़ा. ऐसे में अब दोबारा से यह बैठक निर्धारित होगी. सीमेंट प्लांट बंद करने को लेकर ट्रक ऑपरेटर आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. उधर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री इस विवाद को सुलझाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: CBI Raid in Himachal: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में CBI की देशभर में दबिश, कई अहम दस्तावेज बरामद