शिमला: सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपने आशियाना के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है. मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य करते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू को तीन माह होने को हैं. मगर अभी भी उनको सरकारी आवास नसीब नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर में रिनोवेशन का काम किया जा रहा है. ऐसे में वे स्टेट गेस्ट हाउस पीटरहॉफ में रह रहे हैं. राज्य में कांग्रेस के विधानसभा चुनाव बहुमत से जीतने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के मुख्यमंत्री बनाए गए थे.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तब स्टेट गेस्ट हाउस पीटरहॉफ को अपना अस्थाई ठिकाना बनाया था. हालांकि पहले इसमें पेंट और कुछ मरम्मत का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन इसके बाद ओक ओवर को रिनोवेट करने की जरूरत महसूस की गई. हालांकि ओक ओवर एक हेरिटेज बिल्डिंग है. ऐसे में इसके स्ट्रक्चर से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. इसलिए इसको रेनोवेट ही किया जा रहा है. इसको रेनोवेट करने का काम इन दिनों भी चला हुआ है.
पूर्व CM 31 दिसंबर तक रहे ओक ओवर- हिमाचल में 8 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और राज्य में सता परिवर्तन हुआ. 11 दिसंबर को नए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शपथ ली. मुख्यमंत्री न रहने के बाद कोई नया सरकारी आवास तैयार नहीं था, इसलिए जयराम ठाकुर 31 दिसंबर तक ओक ओवर में ही रहे. इसके बाद वह नए सरकारी आवास मिनिस्टर हाउस ग्रैंड लॉज में शिफ्ट हो गए.
प्रशासन ने फिर ओक ओवर की मरम्मत और पेंट का काम शुरू किया था, लेकिन यह अधिकतर परिसर का ही था. लेकिन इसके बाद सीएम सुखविंदर सिंह के परामर्श के बाद प्रशासन ने इसको रेनोवेट करना का फैसला लिया. अब इसका अधिकतर कार्य पूरा कर लिया गया है. माना जा रहा है कि इस सप्ताह के भीतर यह तैयार हो जाएगा.
स्व. वीरभद्र सिंह अपने निजी आवास में ही रहे- हिमाचल के मुख्यमंत्री का सरकारी आवास ओक ओवर के नाम से जाना जाता है. मुख्यमंत्री का सरकारी आवास होने के नाते सभी मुख्यमंत्री ओक ओवर में रहते आए हैं. लेकिन स्व. वीरभद्र सिंह ऐसे मुख्यमंत्री रहे हैं जो कभी भी यहां नहीं रहे. वीरभद्र सिंह रिज के साथ लगते जाखू में अपने निजी आवास हॉली लॉज में रहते थे. हालांकि वीरभद्र सिंह रोजाना लोगों से मिलने ओक ओवर जरूर आते थे. वीरभद्र सिंह हॉली लॉज से सुबह ओक ओवर पहुंच जाते थे और यहां हिमाचल के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों से मिलते थे और उनकी मांगों और समस्याओं के बारे में अधिकारियों को निर्देश देते थे. इस तरह सचिवालय के बाद मुख्यमंत्री ओक ओवर से ही अपना काम चलाते हैं.
छोटा शिमला से मालरोड की ओर जाने वाले रोड पर है ओक ओवर- हिमाचल के मुख्यमंत्री का सरकारी आवास ओक ओवर छोटा शिमला से मालरोड जाने वाली सड़क के साथ बना हुआ है. यह दो मंजिला बिल्डिंग हैं जिसके ग्राउंड फ्लोर पर सीएम का दफ्तर है. ओक ओवर के उत्तरी गेट की ओर एक गेस्ट हॉल है, जहां मुख्यमंत्री एक साथ बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले लोगों से मिलते हैं और उनको संबोधित भी करते हैं. इस कंपलेक्स में स्टाफ के लिए भी करीब आधा दर्जन स्टाफ क्वार्टर भी है. इस कांप्लेक्स में एक बड़ा लॉन भी है.
बिट्रिश कालीन बिल्डिंग है CM का सरकारी आवास ओक ओवर- हिमाचल के सीएम का सरकारी आवास ओक ओवर एक ऐतिहासिक बिल्डिंग है. यह ब्रिटिश कालीन समय में शिमला में बनी सबसे पहले बनी बिल्डिंगों में से एक है, जो कि पूर्व पटियाला महाराजा का आवास भी रहा है. चारों ओर से ओक के बड़े-बड़े पेड़ों से घिरे ओक ओवर के दो गेट हैं जिनमें एक गेट पूर्व की ओर तो दूसरा गेट उत्तर दिशा की ओर खुलता है. मालरोड की ओर जाने वाले सड़क की ओर के ओक ओवर के हिस्से पर ऊंची दीवार बनाई गई है, जिससे यहां कोई भी आसानी से प्रवेश न कर सकता. इसके साथ की सड़क से रोजाना सैंकड़ों लोग गुजरते हैं. ओक ओवर के विपरीत दिशा में पंजाब सरकार का सरकारी आवास पंजाब हाउस है.
होली के बाद ओक ओवर शिफ्ट कर सकते हैं CM सुक्खू- ओक ओवर की रिनोवेशन का अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है. अगले एक हफ्ते में यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि होली के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू यहां शिफ्ट कर सकते हैं. इससे सचिवालय के बाद मुख्यमंत्री यहां अपना सरकारी कामकाज भी निपटाने लगेंगे और फिर लोगों से भी मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में चीड़ की पत्तियों और बांस से होगा जैव ऊर्जा उत्पादन, CM ने आईएसबी अधिकारियों के साथ की बैठक